
अभी भी नहीं खत्म हुई 'ढिंचैक पूजा' की दीवानगी, फेसबुक पर किया कुछ ऐसा काम, लोगों ने शुरू कर दिए आड़े-टेड़े कमेंट
इंटरनेट सेंसेशन Dhinchak Pooja हमेशा से अपने गानों को लेकर जानी जाती हैं। उनके गाने Youtube पर काफी ट्रेंड करते हैं। लेकिन इस बार वह अपने गाने नहीं बल्कि अपनी तस्वीर की वजह से लाइम लाइट में छाई हुई हैं। दरअसल, पूजा ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है। उनकी यह फोटो लगातार वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में पूजा किसी मॉडल से कम नहीं लग रही थीं। लेकिन जहां लोग इस फोटो की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने पूजा को इस फोटो पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।मुकेश कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा, पूजा तब तक गाओ जब तक कि मैडम तुसाड में तुम्हारा स्टैच्यू ना लग जाए।
वहीं एक ने लिखा, मैं तुम्हारा डाय हार्ट फैन हूं पूजा नौटंकी। एक यूजर ने लिखा कि फोटो की तरह गाना भी बनाइए।
एक यूजर ने पूजा के बालों की समस्या पर कमेंट करते हुए लिखा,'डैंड्रफ खत्म हुआ कि नहीं, अब तो केजरीवाल ने भी मफलर हटा लिया।'
खैर, आज भले ही पूजा को ट्रोल किया जाता हों लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है। आज शायद ही ऐसा कोई हो जो पूजा को न जानता हो।
Published on:
26 Apr 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
