12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Priyanka Chopra के प्यार में पागल हैं ये फेमस YouTuber, बोला- लेकर भागूंगा, शादीशुदा हैं पर कोई परवाह नहीं…

Priyanka Chopra: फेमस यूट्यूबर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर भागना चाहते हैं, उन्होंने कहा उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वह शादीशुदा हैं तो...

less than 1 minute read
Google source verification
youtuber_faisal_shaikh_love_priyanka_chopra_said_i_will_run_with_her_she_is_married_do_not_care.jpg

प्रियंका चोपड़ा है इस फेमस यूट्यूबर का प्यार

Priyanka Chopra News: सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले यूट्यूबर ने अपने दिल का हाल बताया है, उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को काफी पसंद करते हैं। हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर जन्नत जुबैर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड जो खुद भी फेमस यूट्यूबर हैं यानी फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू। उनका एक वीडियो सामने आया है इसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के लिए खुलकर अपने दिल का हाल बताया है।

मिस्टर फैजू ने फिल्म Chal Bhajj Chaliye की स्क्रीनिंग के दौरान एक इंटरव्यू सामने आया है इसमें उन्होंने Chal Bhajj Chaliye का मतलब बताते हुए कहा कि 'चल भाग चलिए…'। इस फिल्म में रुबीना दिलेक भी हैं। जो उनकी पहली फिल्म है। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनकी कौन सी ऐसी इच्छा है जो वह पूरी करना चाहते हैं तो उन्होंने शानदार जवाब दिया...

यह भी पढ़ें: Salman Khan हुए फिल्म 'द बुल' से बाहर? डायरेक्टर के साथ अनबन की खबरें आई सामने

यूट्यूबर फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू IMAGE CREDIT:


मिस्टर फैजू ने कहा, 'मैं प्रियंका चोपड़ा को लेकर भांगना चाहता हूं, वो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं, वो निक जोनस की वाइफ हैं और वो मुझे पहले टाइम से ही अच्छी लगती हैं और आज भी वो अच्छी लगती हैं। मुझे इससे कोई फर्फ नहीं पड़ता की वह शादीशुदा हैं' मिस्टर फैजू का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।