28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चोली के पीछे क्या है’ पर लिलि सिंह ने लगाया रैप का तड़का, YouTube पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो…

लिली सिंह कई बार दुनिया की बेस्ट इंफ्लूएंसर का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं।

2 min read
Google source verification
youtuber-lily-singh-new-video-if-bollywood-songs-were-rap-viral

youtuber-lily-singh-new-video-if-bollywood-songs-were-rap-viral

यूट्यूबर लिलि सिंह(Lily Singh) का नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो का टाइटल है 'If Bollywood Songs Were Rap'। लिलि ने इस वीडियो में बॉलीवुड के 3 फेमस गानों का रीमिक्स किया है।







Superwoman नाम से यू-ट्यूब चैनर पर इस पांच मिनट लंबे वीडियो में लिली सिंह रैप और बॉलीवुड म्यूजिक के जरिए शानदार मैसेज देती दिखाई दे रही हैं। वहीं इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि लोगों ने तो इसे इंटरनेट का बेस्ट वीडियो ही बता डाला है। इस वीडियो में उन्होंने माधुरी दीक्षित का 'चोली के पीछे', आमिर खान का 'ऑल इज वेल' और रणवीर सिंह और सारा अली खान का गाना 'आंख मारे'... रीमिक्स किया है। इन सभी रीमिक्स पर लिली सिंह रैप करती दिख रही हैं तो वहीं उनके पीछे हॉट डांस भी चल रहा है।

बता दें कि भारतीय-कैनेडियन सिंगर, कॉमेडियन और यू-ट्यूबर लिली सिंह अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह प्रियंका चोपड़ा की अच्छी दोस्त हैं और तो और वे बॉलीवुड-हॉलीवुड से लेकर जॉन सिना तक कई इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के साथ वीडियो भी बना चुकी हैं। साथ ही लिली सिंह कई बार दुनिया की बेस्ट इंफ्लूएंसर का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। लिली सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनका कोई भी वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है। ऐसे में मालूम होता है कि ये नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर हिट होने जा रहा है।