
youtuber-lily-singh-new-video-if-bollywood-songs-were-rap-viral
यूट्यूबर लिलि सिंह(Lily Singh) का नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो का टाइटल है 'If Bollywood Songs Were Rap'। लिलि ने इस वीडियो में बॉलीवुड के 3 फेमस गानों का रीमिक्स किया है।
Superwoman नाम से यू-ट्यूब चैनर पर इस पांच मिनट लंबे वीडियो में लिली सिंह रैप और बॉलीवुड म्यूजिक के जरिए शानदार मैसेज देती दिखाई दे रही हैं। वहीं इसे इतना पसंद किया जा रहा है कि लोगों ने तो इसे इंटरनेट का बेस्ट वीडियो ही बता डाला है। इस वीडियो में उन्होंने माधुरी दीक्षित का 'चोली के पीछे', आमिर खान का 'ऑल इज वेल' और रणवीर सिंह और सारा अली खान का गाना 'आंख मारे'... रीमिक्स किया है। इन सभी रीमिक्स पर लिली सिंह रैप करती दिख रही हैं तो वहीं उनके पीछे हॉट डांस भी चल रहा है।
View this post on InstagramA post shared by lilly singh (@iisuperwomanii) on
बता दें कि भारतीय-कैनेडियन सिंगर, कॉमेडियन और यू-ट्यूबर लिली सिंह अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह प्रियंका चोपड़ा की अच्छी दोस्त हैं और तो और वे बॉलीवुड-हॉलीवुड से लेकर जॉन सिना तक कई इंडस्ट्रीज के दिग्गजों के साथ वीडियो भी बना चुकी हैं। साथ ही लिली सिंह कई बार दुनिया की बेस्ट इंफ्लूएंसर का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। लिली सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनका कोई भी वीडियो मिनटों में वायरल हो जाता है। ऐसे में मालूम होता है कि ये नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर हिट होने जा रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Lilly Singh (@iisuperwomanii) on
Published on:
30 Mar 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
