
Yuzvendra Chahal Post
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल पर एक्स पत्नी धनश्री इनडायरेक्ट धोखा देने के आरोप लगाती नजर आ रही हैं। खबर है कि कपल के रिश्ते में शादी के 2 साल बाद ही दिक्कत आनी शुरू हो गई थी, इस बात का खुलासा तलाक की अपील में हुआ है। दोनों ने इस बात को अपने फैंस से छुपा कर रखा था, लेकिन सच्चाई सामने आ गई है। इसके बाद एक और चीज सामने आई है और वो है शादी को लेकर युजवेंद्र चहल की सोच। तलाक के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें ये सामने आया है कि वह शादी को लेकर क्या सोचते थे। पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस को हैरानी हो रही है कि चहल जब शादी को लेकर ऐसी सोच रखते थे तो उन्होंने धनश्री की जिंदगी क्यों खराब की? उन्हें शादी ही नहीं करनी चाहिए थी। आइये जानते हैं क्या लिखा है उस पोस्ट में…
धनश्री का व्यहरार हर कोई जानता है और उनका चहल के लिए प्यार भी किसी से छुपा नहीं है। अब तलाक के 1 दिन बाद ही चहल की शादी को लेकर सोच सामने आई है। युजवेंद्र चहल का साल 2013 का एक एक्स से पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट शादी पर है। पोस्ट में साफ नजर आ रहा है कि वह शादी शब्द को बेहद खराब बता रहे है। पोस्ट के मुताबिक जब एक महिला शादी करती है तो वह अपने पति को गोद लेती है, जिसे एक बड़े हो चुके बच्चे के रूप में दिखाया जाता है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते। इसलिए शादी कर देते हैं। चहल ने पोस्ट में लिखा, “'शादी एक काल्पनिक शब्द है जो बड़े हो चुके बच्चे को गोद लेने जैसा है जो अब अपने मां बाप से नहीं संभल रहा है।”
युजवेंद्र चहल ने ये पोस्ट अपनी और धनश्री की शादी के 7 साल पहले किया था। अब पत्नी से तलाक के बाद उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “इतनी घटिया सोच।” दूसरे ने लिखा, “हद हो गई चहल भाई।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री तुमने सही किया तलाक लेकर।”
Updated on:
22 Mar 2025 11:59 am
Published on:
22 Mar 2025 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
