
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच दोनों फिल्म की प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे है। इस दौरान सारा और विक्की बड़ा मंगल के मौके पर हनुमान सेतु पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद दोनों लखनऊ के शिव मंदिर भी पहुंचे।
बता दें कि सारा और विक्की की फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके' को अब रिलीज होने में दो ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में फिल्म की प्रमोशन के लिए पहले दोनों राजस्थान पहुंचे थे। उसके बाद दोनों साथ में आईफा 2023 में अपनी फिल्म प्रमोट करते दिखे। यहां तक की विक्की और सारा IPL में भी पहुंचे। वहीं अब दोनों की नई तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह लखनऊ के हनुमान सेतु और शिव मंदिर पहुंचे।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान देसी लुक में नजर आई, तो वहीं विक्की कौशल ब्राउन शर्ट और ब्लू पैंट पहने दिखे। विक्की कौशल और सारा अली खान इस वायरल हो रही तस्वीर में हाथ जोड़े दिखाई दिए। विक्की कौशल और सारा अली खान की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, विक्की कौशल ने आज सुबह ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था और इसे कैप्शन दिया था, 'नींद हुई नहीं है पूरी, आपसे मिलना है जरूरी...नवाबो के शहर हैं हम आ रहे, इस फ्राइडे फिल्म जो हम ला रहे हैं।'
गौरतलब है कि विक्की और सारा की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके ज़रा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है, जो दर्शकों को खुद से जोड़े रखेगी।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।
Published on:
31 May 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
