29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरीन खान की मां की तबीयत बिगड़ी, आईसीयू में हुईं एडमिट

जरीन खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के तबीयत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी मां आईसीयू में एडमिट हैं। उन्होंने फैंस से अपील की है कि वो उनकी मां के दुआ करें।

2 min read
Google source verification
zareen_khan.jpg

Zareen Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां की एक बार फिर तबीयत खराब बिगड़ गई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा है। इसकी जानकारी खुद जरीन ने सोशल मीडिया पर दी है। साथ ही, जरीन ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनकी मां के जल्द ठीक होने के लिए दुआ करें।

जरीन की मां हुई ICU में एडमिट
दरअसल, जरीन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब जरीन ने बताया कि उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो आईसीयू में हैं। जरीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी से लिखा, 'मेरी मां फिर से अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में हैं। प्लीज उनके लिए दुआ करें।'

ये भी पढ़ें: महिमा चौधरी का छलका दर्द, लिएंडर पेस से मिले धोखे को भूल नहीं पाईं एक्ट्रेस

पहले भी हुई थी तबीयत खराब
जरीन की मां काफी वक्त से बीमार हैं। इससे पहले उन्हें मई में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईद पर जरीन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। उन्होंने लिखा था, 'मैं अपनी मां के तबीयत में पिछले डेढ़ महीने से उलझी हुई हूं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और बार-बार हॉस्प‍िटल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। अभी वे फिर से हॉस्प‍िटलाइज हैं और मैं आप सभी से उनके जल्द ठीक होने के लिए दुआ करने की प्रार्थना करती हूं।'

ये भी पढ़ें: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर लगा रेप का आरोप, शिकायत दर्ज होने के बाद दी सफाई

जरीन ने बताया था स्ट्रगल
बता दें कि जरीन खान अपनी मां के बेहद करीब हैं। वह उनका बहुत ध्यान रखती हैं। पिता के छोड़कर जाने के बाद उन्होंने अपने परिवार का पूरा ध्यान रखा। एक इंटरव्यू में जरीन ने कहा था, 'वो एक शाम थी जिसने हमारी जिंदगी को बदलकर रख दी थी। एक दिन अचानक मेरे पिता हम सबको छोड़कर चले गए थे। हमारे पास पैसे नहीं थे और न ही हम किसी बडे़ खानदान से ताल्लुक रखते थे। मेरी मां टूट गई थीं। फिर मैंने उन्हें समझाया कि कुछ नहीं होगा। मैं सब देख लूंगी। इसके बाद जरीन ने बताया, मैंने एक कॉल सेंटर में जॉब करना शुरू कर दिया था। मेरी बहन उस वक्त 12वीं क्लास में थी। मेरी मां को हमपर बहुत गर्व है कि मुश्किल वक्त में उनकी दोनों बेटियां उनके साथ थीं और उन्हें बुरे वक्त से निकाला।'