
जीनत अमान ने दी युवाओं को प्यार समझने की सलाह
Zeenat Aman Tips: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी नई फैन लिस्ट तैयार हो गई है, जो उस वक्त शायद नहीं थे जब जीनत अमान बॉलीवुड में हॉटनेस और शानदार एक्टिंग से अपनी फिल्मों में जलवा बिखेर रही थीं। हाल ही में जीनत अमान ने जब एक शो में युवाओं को कुछ डेटिंग टिप्स दिए और फाइनेंशियली इंडिपेंडेंट होने पर जोर दिया, तो लोगों को वाकई बहुत अच्छा लगा।
जीनत अमान ने बताया- शारीरिक संबध से पहले क्या करना चाहिए (Zeenat Aman love Tips)
डेटिंग और नेटवर्किंग एप्लिकेशन टिंडर स्वाइप राइड के एक नए एपिसोड के साथ फिर से एक बार लोगों के सामने वापस आ गया है। इसमें बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट बनकर जीनत अमान पहुंची, इस बीच उनसे यूट्यूबर कुशा कपिला ने उनसे आजकल के युवाओं पर सवाल पूछे।
जीनत अमान ने कहा, हर रिश्ते का आधार बातचीत होना चाहिए। उन्होंने आज की पीड़ी को सीख देते हुए कहा कि एक लड़का-लड़की का प्यार कभी शारीरिक संबंध नहीं दर्शाता। हर किसी को संबंध बनाने से पहले अपने रिश्ते को समझना चाहिए। बेड पर जाने से पहले यानी कि अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जीनत ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का दुख है, मगर मुझे ऐसा लगता है कि शारीरिक संबंध बनाने से पहले थोड़ा इंतजार करना चाहिए और खुद पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए। पहले एक-दूसरे का इंतजार करें, क्योंकि यह बहुत ही अनमोल रिश्ता होता है। इसे ऐसे ही मत जाने दें।'
हर औरत को होना चाहिए आत्मनिर्भर (women financially strong)
जीनत अमान ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं को पहले आपको आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्होंने बताया जब वह 17 साल की उम्र से पैसे कमा रही हैं और कभी भी वह किसी पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहीं। जीनत ने कहा, 'हर महिला को आत्मविश्वासी होना चाहिए, खुद को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना चाहिए, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है, ताकि वह खुद से अपने लिए हर फैसला ले सकें।
जीनत ने बताया अपनी शर्तों पर ऐसे जिए जिंदगी
आर्थिक रूप से फ्री होने का मतलब सिर्फ पैसा नहीं होता है। इससे आप दूसरों पर निर्भर नहीं रहते और अपनी शर्तों पर जीवन जीने की आजादी मिलती है। साथ ही यह खुद को बेहतर बनाने का एक तरीका है।'
Published on:
16 Sept 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
