10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

45 साल बाद छलका जीनत अमान का दर्द, बोली- ‘मुझपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लेकिन…’

जीनत अमान ( zeenat aman ) ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' से लुक टेस्ट की रेयर तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में इस फिल्म के किरदार पर उठे सवालों को लेकर जिक्र किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 16, 2023

16_02_2023-zeenat_aman_photos_23331196.jpg

सिनेमाजगत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक जीनत अमान ( zeenat aman ) अब इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं। उन्होंने 12 फरवरी को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड कर रही हैं। हाल ही एक्ट्रेस ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' से लुक टेस्ट की रेयर तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में इस फिल्म के किरदार पर उठे सवालों को लेकर जिक्र किया।

यह भी पढ़ें:

'बैटमैन वर्सेज सुपरमैन' जैसे यशराज बनाने जा रहे 'टाइगर वर्सेज पठान', 30 साल बाद शाहरुख-सलमान शेयर करेंगे स्क्रीन

ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था ब्लाउज

जीनत की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' 1978 में रिलीज हुई थी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए एक पोस्ट जारी किया। उन्होंने इस बात की जानकारी भी दी है कि उस समय उनकी बॉडी को लेकर काफी विवाद हुआ था। तस्वीरों में जीनत अमान को ब्लाउज पहने हुए देखा जा सकता है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है। यह तस्वीर जे पी सिंगल ने लुक टेस्ट के दौरान ली थी। हमने इससे आरके स्टूडियो में शूट किया था। मेरा कॉस्ट्यूम ऑस्कर विनर डिजाइनर भानु अथैया ने डिजाइन किया था।'

यह भी पढ़ें:

पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- 'बदतमीज', गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ...

रूपा की खूबसूरती प्लॅाट का हिस्सा था
जीनत ने आगे लिखा,'जो कोई भी बॉलीवुड का इतिहास जानता होगा। उसे पता होगा कि 'सत्यम शिवम सुंदरम' के रूपा के किरदार को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था। उस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था लेकिन मुझे मानव शरीर में कुछ भी अश्लील नहीं लगता है। मैं निर्देशक की अभिनेत्री रही हूं और लुक्स मेरे पास था। रूपा की खूबसूरती प्लॉट का हिस्सा था।'