2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपिका पादुकोण की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब लोग इस साबुन के विज्ञापन से हटवाने की चला रहे मुहिम

कुछ साल पहले आमिर खान को लेकर भी ऐसा ही बायकॉट ट्रेंड चलाया गया था। उस समय आमिर को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर से हटाने की मुहिम चलाई गई थी। कंपनी को उन्हें हटाना पड़ा था।

2 min read
Google source verification
दीपिका पादुकोण की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब लोग इस साबुन के विज्ञापन से हटवाने की चला रहे मुहिम

दीपिका पादुकोण की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अब लोग इस साबुन के विज्ञापन से हटवाने की चला रहे मुहिम

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) का जेएनयू में हुए प्रदर्शन में जाना अब भारी जान पड़ रहा है। पहले उनकी फिल्म 'छपाक' ( Chhapaak Movie ) को लेकर बायकॉट की मुहिम चलाई गई। अब एक्ट्रेस को लेकर एक और बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है। इस बार एक साबुन ब्रांड के विज्ञापन से दीपिका को हटाने को कहा जा रहा है।

दरअसल, दीपिका पादुकोण लक्स साबुन का विज्ञापन करती हैं। हालिया विवाद के चलते अब सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रेंड चलाया है #दीपिका_हटाओ_LUX_बचाओ । सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ये ट्रेंड जोर पकड़ रहा है। इस ट्रेंड में लोग चेतावनी भरी भाषा में कह रहे हैं कि दीपिका को इस साबुन के विज्ञापन से हटाया जाए। ऐसा ही ट्रेंड 'छपाक' रिलीज पर भी चलाया गया था जो जारी है। इसमें फिल्म का बायकॉट करने की अपील की गई थी।

आपको बता दें कि कुछ साल पहले आमिर खान को लेकर भी ऐसा ही बायकॉट ट्रेंड चलाया गया था। उस समय आमिर को स्नैपडील के ब्रांड एंबेसडर से हटाने की मुहिम चलाई गई थी। कंपनी को उन्हें हटाना पड़ा था। आमिर ने एक कार्यक्रम में कहा था कि भारत में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से उनकी पत्नी ने एक बार उनसे भारत छोड़ देने की बात भी कही थी।

Chhapaak Box Office Collection

दीपिका की 'छपाक' भी बायकॉट ट्रेंड के बीच रिलीज हुई। लोगों ने इसे देखने जाने और ना जाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा की। रिलीज से इस रविवार तक मूवी ने 19.02 करोड़ की कमाई कर ली है। दूसरी ओर अजय देवगन की तान्हाजी ने इसी अवधि में 61.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इस तरह से 'तान्हाजी' तीन गुना ज्यादा कलेक्शन कर 'छपाक' को पीछे छोड़ चुकी है।