
katrina-kaif-said-salman-khan-love-akshay-kumar
Katrina Kaif जल्द ही Akshay Kumar के अपोजिट फिल्म Sooryavanshi में नजर आने वाली हैं। दोनों करीब 10 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। Rohit Shetty के निर्देशन में बन रही ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। जैसी ही फिल्म की तारीख ने सबकों हैरत में डाल दिया। क्योंकि सबकों मालूम है कि ईद पर हमेशा Salman Khan अपनी फिल्म रिलीज करते हैं। बता दें इस साल भी वह ईद के मौके पर अपनी मचअवेटेड फिल्म Bharat रिलीज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगले साल इस मौके पर Salman-Alia स्टारर Inshallah फिल्म रिलीज होगी।
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा, 'रोहित और अक्षय के साथ सेट पर वापस लौटने से खुश हूं। कैटरीना ने इस मसले पर कॉफी सकारात्मक हैं उनका मानना है कि सलमान खान अपनी फिल्म उनकी फिल्म के साथ क्लैश नहीं करेंगे। कैटरीना ने कहा, 'सलमान, अक्षय और रोहित को पंसद करते हैं। साथ ही वह सेट पर मेरे साथ भी काफी सपोर्टिव रहे हैं।' तो मुझे नहीं लगता है कि यह वह सूर्यवंशी के साथ अपनी फिल्म रिलीज करेंगे।
इन दिनों कैटरीना कैफ सलमान खान स्टारर फिल्म Bharat के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह सलमान के अपोजिट किरदार निभा रही हैं। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं।
Published on:
27 Apr 2019 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
