14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम तेरी गंगा मैली’ के उस बोल्ड सीन पर मचा था बवाल, 35 साल बाद ऐसी दिखने लगी हैं मंदाकिनी

साल 1985 में आई फिल्म, ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी को अलग पहचान मिली। लाखों लोगों का दिल जीतने के बाद वो लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। कई लोग उन्हें फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification
mandakini-1.jpg

हिंदी सिनेमा में बीते दौर की कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं, जिन्होंने अपनी जबरदस्त अदायगी से सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. बीते दौर की दिग्गज अभिनेत्रियों की बात की जाए और उसमें खूबसूरत अदाकारा मंदाकिनी का ज़िक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है? अपनी खूबसूरत आंखों और सुंदरता के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस मंदाकिनी ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ में बोल्ड सीन्स देकर न सिर्फ तहलका मचा दिया था, बल्कि वो रातों-रात स्टार बन गई थीं। एक्ट्रेस की खूबसूरती इतनी बेहमिसाल है कि आज भी लोग उनकी सुंदरता की मिसाल पेश करते हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस के लुक में काफी बदलाव आ चुका है।

बताया जाता है कि राजकपूर ने जब मंदाकिनी को ब्रेक दिया था, तब उनकी उम्र महज 22 साल थी। साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मंदाकिनी रातों-रात स्टार बन गईं और उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। हालांकि अपनी सुंदरता और एक्टिंग से लाखों-करोड़ों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस काफी समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं।

यह भी पढ़ें- जब भाग्यश्री कॉलेज जाती थीं तो सड़क पर रुक जाया करता था पूरा ट्रैफिक

कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जो तेजी से वायरल हो गई थी। उन्होंने नीले रंग का कढ़ाई वाला कुर्ता पहना था, जिसमें वो काफी रॉयल लग रही थीं। लोगों ने उनकी इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स किए थे। अगर बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने एक पूर्व बुद्धिष्ट मोंक डॉ. कग्यूर टी. रिनपोछे ठाकुर से शादी की है। जिनसे उनके तीन बच्चे हैं। उनकी बेटी भी अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं। वो अब अपने पति के साथ तिब्बती योगशाला और तिब्बती चिकित्सा केंद्र चलाती हैं।

बताया जाता है कि फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ के लिए राज कपूर ने पहले डिंपल कपाड़िया को साइन किया था, लेकिन जब उन्होंने मंदाकिनी को देखा तो अपना फैसला बदलते हुए डिंपल की जगह मंदाकिनी को फिल्म की लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कर लिया। इस फिल्म में मंदाकिनी ने बोल्ड सीन दिया था और इसी फिल्म की बदौलत उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली थी।

यह भी पढ़ें-धर्मेंद्र ने सरेआम ट्रेन में पॉकेट मारते हुए शेयर की तस्वीर, बोले - 'ऐसा कभी मत करना'