
tanushree dutta nana patekar controversy rakhi sawant watch full video
राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तनुश्री दत्ता पर रेप करने का आरोप लगाया था। राखी ने कहा था कि तनुश्री ने करीब 12 साल पहले उनके साथ कई बार रेप किया था। साथ ही राखी ने यह भी आरोप लगयाा था कि तनुश्री अंदर से एक लड़का है। कुछ सालों पहले दोनों ही अच्छी दोस्त थी और वो तनुश्री उन्हें रेव पार्टी मे ले जाया करती थी और उन्हें ड्रग्स लेने के लिए फोर्स किया करती थी। अब राखी के इन आरोपों पर तनुश्री दत्ता ने जवाब दिया है। तनुश्री का कहना है कि राखी सेक्स और पैंसों की भूखी हैं।
तनुश्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान राखी के आरोपों को बकवास बताया है। एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझसे कहा है कि सावधानीपूर्वक अपने दोस्तों का चुनाव करना। मैं उनकी ही सलाह को जीती हूं। मैं अक्सर हाई-फाई लोगों से दूर रहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि वे लोग मेरी लिए ठीक नहीं है। यह बेहूदा है कि जब अनपढ़, डर्टी, डाउनमार्केट, क्लासलेस, कैरेक्टरलेस राखी सांवत मेरी दोस्त होने का दावा कर रही हैं।'
राखी ने कहा था कि तनुश्री दत्ता ने अपना सिर मुड़वाया था क्योंकि वह अंदर से एक लड़का है। राखी के इस आरोप का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे होमोसेक्सुअल कह रही हैं क्योंकि मैंने अपना सिर मुड़वाया। हिंदू और बौध दोनों ही धर्मों में जब कोई दीक्षा लेता है उस वक्त भी भगवान के प्रति श्रद्धाभाव से बालों का दान दिया जाता है। होमोसेक्सुअल कहना भी हिंदू धर्म का अपमान करना है। मुझे तुम पर शर्म आती है राखी।' तनुश्री ने राखी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सेक्स और पैसों की भूखी हैं। तनुश्री ने कहा, 'क्या तुमने अपने दिमाग की प्लास्टिक सर्जरी करवाई है?'
तनुश्री के अनुसार, उनकी और राखी की मुलाकात केवल एक बार साल 2009 में इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हुई थी। तनुश्री का कहना है कि वह राखी को इग्नोर करने की कोशिश कर रही थीं लेकिन राखी ने उनसे बात करने का मौका खोज लिया था। तनुश्री का आरोप है कि राखी का मकसद धर्म परिवर्तन कराना था। एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उन्होंने (राखी) मुझसे कहा कि यदि मैं जीजस में विश्वास नहीं रखती तो मैं नर्क में जाऊंगी। लेकिन उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं था जब मैंने पूछा स्वर्ग और नर्क की लोकेशन क्या है।'
Published on:
30 Oct 2018 05:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
