29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budaun News: पत्नी की बहन पर आया दिल, जाने लगा रोज ससुराल, और फिर…

बदायू का एक युवक अपनी पत्नी को तलाक देकर अपनी साली से शादी करना चाहता है। परेशान पत्नी ने अपना गला काट लिया।

2 min read
Google source verification
photo_2023-04-04_11-38-24.jpg

बदायूं के गांव जहानाबाद का युवक अपनी साली से शादी करना चाहता है। इसका विरोध करने पर वह काफी दिनों से अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। परेशान पत्नी ने सोमवार को चाकू से अपना गला काट लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

साली से करना चाहता था शादी
जहानाबाद के रहने वाले अजब सिंह का करीब दो साल से अपनी साली से अफेयर चल रहा था। वह आए दिन अपनी साली से मिलने ससुराल जाने लगा। पत्नी नीतू भी जब मायके जाने को कहती तो वह उसे साथ नहीं ले जाता था। एक दिन किसी तरह नीतू को अपने पति और अपनी बहन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चल गया।

नीतू ने जब अजब सिंह को मायके जाने से मना किया तो वह नीतू को तलाक देकर साली से शादी की जिद करने लगा। साली के प्यार में अजब सिंह इतना अंधा हो गया कि वह नीतू को मारने-पीटने लगा। फिर एक ही बात बोलता मैं तुझे तलाक देकर तेरी बहन से ही शादी करूंगा, चाहे तेरी हां हो या ना हो। इस बात पर अजब सिंह को परिवार ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और साली से शादी की जिद पर अड़ा रहा।

पति से परेशान होकर पत्नी ने काटा अपना गला
पति की हरकतों से परेशान होकर सोमवार सुबह करीब 10 बजे नीतू ने घर पर ही चाकू से अपना गला काट लिया। वह खून से लथपथ होकर गिरी तो ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी और नीतू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

SHO गौरव विश्नोई ने जिला अस्पताल पहुंचकर नीतू से पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद नीतू के पति अजब सिंह को हिरासत में ले लिया। एसएचओ का कहना है कि युवक के भाई सुरेंद्र सिंह ने बताया है कि वह अपनी साली से शादी करना चाहता है, इसी वजह से पत्नी के साथ मारपीट करता था। आरोपी को हिरासत में ले लिया है, तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader