1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदायूं मेडिकल कॉलेज में मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, परिवार ने स्टाफ पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 4 दिसंबर को दहगवां सीएचसी से रेफर किए गए टीबी मरीज सुभाष ने मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

less than 1 minute read
Google source verification
Budaun News

मरीज के पिता का आरोप है कि टीबी रोग से पीड़ित बेटे को उन्‍होंने 3 दिसंबर को भर्ती कराया था। दर्द से परेशान और दवाइयां ना मिलने के चलते मरीज ने सुसाइड कर लिया।

क्या है पूरा मामला?

संभल जिले के हथियावली गांव के रहने वाले सुभाष को सांस फूलने और खांसी की गंभीर समस्या के चलते बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान स्टाफ ने लापरवाही बरती और समय पर दवा नहीं दी। इससे सुभाष पूरी रात तड़पता रहा। लापरवाही और दर्द से परेशान होकर उसने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

जांच के आदेश जारी

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सुभाष के मानसिक तनाव और सदमे में होने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।