
आजम खां बोले- मैं भाजपा का आइटम गर्ल, विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव भी मेरे नाम पर लड़ा जाएगा
बदायूं। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आबिद रजा के यहां मशवराती काउंसिल की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में पूरे देश से आये हुए मुस्लिम समुदाय के करीब 100 लोगों ने शिरकत की। इस मीटिंग में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुस्लिमों के मुद्दों पर बातचीत की गई और उन्हें सत्ता पक्ष के षडयंत्र का शिकार न होने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान भी शामिल हुए और उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। आजम ने अपने आपको भाजपा की आइटम गर्ल तक कह दिया। उन्होंने कहा कि विधान सभा का चुनाव भी मेरे नाम पर लड़ा गया और लोकसभा का चुनाव भी मेरे नाम पर लड़ा जाएगा।
'मेरे खिलाफ हो रहा षणयंत्र'
सपा नेता आजम खान ने कहा कि मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, मेरे अलावा न तो किसी के खिलाफ मुकदमे हो रहे हैं और न ही किसी और से कोई सवाल पूछा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की आइटम गर्ल हूं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी मेरे नाम पर लड़े गए और आने वाला लोकसभा चुनाव भी मेरे नाम पर लड़ा जाएगा।
'केंद्रीय मंत्री दे रहे गैर जिम्मेदारान बयान'
आजम खान ने कहा कि कोई भी गठबन्धन तब तक मजबूत नहीं हो सकता जब तक कि कमजोरों और बंचितों का गठजोड़ नहीं होगा। अगर देश में कोई ऐसा गठबन्धन होने वाला है तो उसको उन मुद्दों से हटना होगा जिन मुद्दों से भाजपा पूरे देश में आग लगाना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने जो बयान दिया है उस बयान की सभ्य समाज मे कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें यह साबित करने की कोई ज़रूरत नहीं है कि हम बाबर, शाहजहाँ, हिटलर, मुसोलिनी या किसके वंशज हैं। 1947 के बाद जो मुसलमान भारत में रुके उन्होंने देश को अपना मादरेवतन माना है, अब अगर किसी बहाने से हमें मारना है तो इतनी हैसियत नहींं आपका हाथ रोकने की।
'देश का माहौल खराब करने की कोशिश'
आज़म खान के कहा कि कुछ ताकतें देश का माहौल खराब करना चाहती हैं, सिविल वॉर के हालात बना रही हैं। मुसलमानों को टीवी के पर्दे पर आकर मंत्री लोग गाली दे रहे हैं, जो उनका डीएनए टेस्ट करा रहे हैं, मुसलमानों को बाबर की औलाद बता रहे हैं, उनसे यह कहना है कि अब बात इधर-उधर की न हो बल्कि संविधान की होनी चाहिए। जो लोग संविधान का अपमान कर रहे हैं, हम सीजेआई से मिलकर उनसे स्वतः संज्ञान लेने की अपील करेंगे। आजम ने कहा कि खुलेआम केंद्रीय मंत्रियों के द्वारा यह कहना कि अगर कोई वर्ग गुस्से में आ गया तो ठीक नहीं होगा, उनसे हम यह कहना चाहते हैं कि गुस्सा करने की क्या ज़रूरत है, हमें धमकाने की क्या ज़रूरत है। कहां विरोध हो रहा है, दोनों ओर के संजीदा लोग यही कह रहे हैं कि कोर्ट के फैसले का इंतजार करिए, अगर किसी को इंतज़ार नहीं करना है तो छह दिसम्बर 92 को भी कब किया था। आपने जो चाहा किया, बस इतना कहना चाहते हैं कि अगर कुछ करना है तो उसे शरीफाना ढंग से किया जाए, कत्ल-ओ-गारत करने की क्या ज़रूरत है, जब कोई रोकने वाला है ही नहीं।
'मुसलमानों से वोट का हक छीन लो'
आजम खान ने कहा कि हमने तो यहां तक कहा कि अगर मुसलमानों के वोट की वजह से देश का माहौल खराब हो रहा है और किसी की सत्ता पर कोई असर पड़ रहा है तो मुसलमानों के वोट के अधिकार को ही खत्म करा दिया जाए। अगर मुसलमानों का वोट का अधिकार खत्म कर दिया जाए और हमें यकीन दिलाया जाए कि अब कोई नया गुजरात नहीं होगा, कोई मुजफ्फरनगर नहीं होगा, बच्चे तेजाब में नहीं जलाए जाएंगे, किसी के फ़्रिज से गोश्त निकालकर उसकी हत्या नहीं की जाएगी, लिंचिंग नहीं होगी तो हम तैयार हैं। हमारे लिए यह ज्यादा फायदे की बात है कि हम अपने बच्चों को पढ़ा लिखा सकें, कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान बन जाएं, भूखे रहने की बजाय लोगों को चैन की रोटी मिल जाये।
Updated on:
24 Oct 2018 05:34 pm
Published on:
24 Oct 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
