23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद मौर्य की मीटिंग के दौरान भाजपा विधायक ने उठाया अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल

साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या को दुःखद बताया और कहा कि सरकार ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और जांच भी बैठा दी है।

2 min read
Google source verification
Swami Pasad

स्वामी प्रसाद मौर्य की मीटिंग के दौरान भाजपा विधायक ने उठाया अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल

बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और बदायूं जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदायूं पहुंचकर जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक के दौरान बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक आरके शर्मा ने प्रभारी मंत्री के सामने ही बदायूं जिले में हो रहे रेत के अवैध खनन और ओवर लोडिंग ट्रालियों का मुद्दा उठाकर अपनी ही सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए। मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या को उन्होंने दुःखद बताया और कहा कि सरकार ने इस पर तत्काल कार्रवाई की और जांच भी बैठा दी है। धनंजय सिंह का नाम आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस हत्या में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो।

यह भी पढ़ें- हलाला प्रथा के खिलाफ मीडिया में आई पीड़ित को जान से मारने की धमकी

विधायक ने उठाया अवैध खनन का मु्द्दा

बदायूं जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया। प्रभारी मंत्री ने विकास भवन में जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के दौरान ही भाजपा के बिल्सी विधानसभा से विधायक आरके शर्मा ने जिले में हो रहे रेत के अवैध खनन और ओवरलोडिंग के मुद्दे को उठाकर जिला प्रशासन पर ही सवाल खड़ा कर दिया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने के सख्त निर्देश दिए। बता दें कि एक जून को पत्रिका ने जिले में हो रही ओवरलोडिंग की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित था जिसके बाद एसडीएम ने चेकिंग कर तीन ओवरलोडिंग ट्रालियों को पकड़ा था, लेकिन बमुश्किल 4-5 दिनों के बाद अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल फिर चालू हो गया। अब देखना यह होगा कि भाजपा विधायक द्वारा ही सवाल उठाने के बाद जिले में हो रहा अवैध खनन और ओवरलोडिंग का धंधा बन्द होता है कि नहीं।