
बदायूं में महाशिवरात्रि पर MBBS के 5 छात्र डूब गए। गोताखोर लापता 3 छात्रों की तलाश कर रहे हैं।
यूपी के बदायूं में महाशिवरात्रि पर बड़ा हादसा हो गया। कछला स्थित गंगाघाट में नहाने गए पांच छात्र डूब गए। दो छात्रों को पानी से निकाल लिया गया है, जबकि तीन अभी भी लापता हैं। पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा है। गोताखोर लापता छात्रों की तलाश में जुटे हैं। बाहर निकाले गए दोनों छात्रों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बदायूं के मेडिकल कॉलेज में कर रहे थे पढ़ाई
बदायूं के मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रहे गोरखपुर के प्रमोद, भरतपुर राजस्थान के अंकुश, जौनपुर के प्रकाश मौर्य, बलिया के पवन यादव, हाथरस के नवीन सिंघल शनिवार दोपहर कछला गंगा स्नान को गए थे। स्नान करते समय पांचों छात्र गहरे पानी में चले गए।
दो छात्रों को गोताखोरों ने निकाला
शोर सुनकर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने MBBS तृतीय वर्ष के छात्र प्रमोद और अंकुश को पानी से बाहर निकाल लिया। जबकि जौनपुर के प्रकाश मौर्य, बलिया के पवन यादव, हाथरस के नवीन सिंघल डूब गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा सीओ सिटी आलोक मिश्र, तहसीलदार करण़नवीर सिंह गंगाघाट पहुंचे। गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे छात्रों की जारी है।
Published on:
18 Feb 2023 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
