9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुश्मन को फंसाने के लिए पिता ने बनाया बेटे की हत्या प्लान

पुलिस के अनुसार पिता का बेटे की हत्या करने का प्लान था ताकि गांव में पुरानी रंजिश के तहत अपने दुश्मन को जेल भिजवा सके।

2 min read
Google source verification
Crime

दुश्मन को फंसाने के लिए पिता ने बनाया बेटे की हत्या प्लान

बदायूं। कलयुगी पिता ने अपने दुश्मन को फसाने के लिए के लिए अपने बेटे का अपहरण करवा दिया। गनीमत रही कि पुलिस की सक्रियता से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस के अनुसार पिता का बेटे की हत्या करने का प्लान था ताकि गांव में पुरानी रंजिश के तहत अपने दुश्मन को जेल भिजवा सके। मामला कोतवाली दातागंज का है।

जमीन की रंजिश का मामला

बदायूं के दातागंज में रहने वाले जयवीर की गांव में तासू नाम के व्यक्ति से जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। जयवीर ने तासू की जमीन पर अबैध कब्जा कर लिया था, जिसे तासू ने प्रशासन की मदद से खली करा लिया और तभी से जयवीर उससे रंजिश मानने लगा और तासू को फंसाने का मन बना लिया। इसी प्लानिंग के तहत जयवीर ने अपने साड़ू के बड़े भाई शातिर बदमाश वीरेश से संपर्क किया और उससे कहा कि वह उसके बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दे जिससे वह तासू को फंसा सके। जयवीर द्वारा बनाई गई प्लानिंग के अनुसार वीरेश ने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया। इधर गांव में शोर मचा कर जयवीर ने तासू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

हत्या से पहले पुलिस ने किया बरामद

जयवीर द्वारा रिपोर्ट लिखाने पर पुलिस को शक हुआ तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस ने बच्चे के पिता जयवीर पर शिकंजा कस दिया। पुलिस की सक्रियता ही थी कि पांच वर्ष के मासूम अरुण को पुलिस ने मरने से पहले ही बचा लिया। एसएसपी ने बताया कि जनपद बरेली के थाना भमौरा के एक गांव से बच्चे को बरामद किया है अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो यह लोग बच्चे को मार देते। पुलिस ने इसमें एक अभियुक्त वीरेश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि कलयुगी पिता अभी फरार बताया जा रहा है पुलिस उस पर भी कानूनी कार्रवाई कर रही है।