12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

डीपीएम और बीपीएम ने सीएमओ कार्यालय में की फायरिंग, क्लर्क को लगी गोली

नर्स ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी, इस पर बौखलाए डीपीएम और बीपीएम ने क्लर्क पर फायरिंग कर दी।

2 min read
Google source verification
Firing

बदायूं। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) मनोज शर्मा और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) नाजिम अली ने सीएमओ ऑफिस में घुसकर ऑफिस के क्लर्क सुरेश चंद्र पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान किबाड़ को चीरते हुए एक गोली सुरेश चंद्र के कंधे में लगी। आरोप है कि डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर ने ब्लाक कादरचौक में तैनात एक नर्स राजकुमारी के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसकी शिकायत नर्स ने क्लर्क सुरेश से की थी। सुरेश ने डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर मनोज शर्मा और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नाज़िम अली को छेड़छाड़ से मना किया जिस पर कहा सुनी हो गई और दोनों ने सीमओ ऑफिस में आकर सुरेश पर फायरिंग कर दी।


नर्स ने की थी छेड़छाड़ की शिकायत

जानकारी के मुतातिक बदायूं के ब्लॉक कादरचौक में तैनात नर्स राजकुमारी ने नेशनल हेल्थ मिशन के डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर मनोज शर्मा और ब्लॉक कादरचौक के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नाज़िम अली पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। इस बाबत नर्स ने सीएमओ ऑफिस के क्लर्क सुरेश चन्द्र से शिकायत भी की। नर्स की शिकायत पर क्लर्क सुरेश ने डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर मनोज शर्मा और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नाज़िम अली से उनके कृत्य पर आपत्ति जताई। यह बात मनोज शर्मा और नाजिम अली को नागवार गुजरी, दोनों की क्लर्क सुरेश से कहासुनी हो गई। बीती शाम करीब छह बजे मनोज शर्मा और नाज़िम अली सीएमओ ऑफिस पहुंचे और उन्होंने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान किबाड़ को चीरते हुए एक गोली सुरेश के कंधे में लगी। फायरिंग करने के बाद मनोज शर्मा और नाज़िम अली वहां से फरार हो गए। फायरिंग से पूरे कार्यालय में हड़कम्प मच गया और सीओ सिटी समेत कोतवाली और सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंच गयी।


एफआईआर दर्ज

वहीं इस मामले में नर्स राजकुमारी ने थाना कादरचौक में डीपीएम मनोज शर्मा और बीपीएम नाज़िम अली के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। घायल क्लर्क सुरेश चंद्र की ओर से भी कोतवाली बदायूं में दोनों हमलावरों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।