2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO बदायूं: सरकारी अस्पताल से नहीं मिला शव वाहन, कंधे पर लाश ढोने को मजबूर हुआ पति

पत्थर दिल सिस्टम ने उसको कंधे पर सरे बाजार इंसानियत की लाश ढोने पर मजबूर कर दिया।

2 min read
Google source verification
Dead body

बदायूं। उसके कंधे पर लाश थी, पैर डगमगा रहे थे लेकिन चेहरे पर भाव स्थिर। कहने को तो उसने आज पत्नी खोई थी लेकिन पत्थर दिल सिस्टम ने उसको कंधे पर सरे बाजार इंसानियत की लाश ढोने पर मजबूर कर दिया। पत्नी की लाश को कंधे पर ढोते इस व्यक्ति से हर कोई पूछ रहा था कि एंबुलेंस नहीं मिली, जवाब में हां की तस्दीक करते हुए सिर हिलाता और बार-बार एक ही बात कहता 'साहब कोई टैम्पो करवा दो'।

यह भी पढ़ें- सावधान! दिल दहला देने वाला तूफान का वीडियो वायरल

कंधे पर पत्नी का शव लेकर निकला

जी हां, ऐसा ही दिल बैठा देने वाला नजारा आज बदायूं में देखने को मिला। जिला अस्पताल में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल से शव ले जाने के लिए एंबुलेंस या किसी अन्य वाहन का इंतजाम भी न हो सका। मृतका का पति लगातार कहता रहा कि मेरी पत्नी की मौत हो गई है, गाड़ी करवा करवा दीजिए, पैसे नहीं हैं। शव ले जाने के लिए उसे वाहन की आवश्यकता है लेकिन किसीने उसकी एक न सुनी।

यह भी पढ़ें- लक्ष्मी की दुख भरी दास्तां, आग में परिवार गंवाने के बाद विश्वास के धागे के साथ टूट गई 'जिंदगी की डोर'

अंत में थक हार कर वह जिला अस्पताल से अपनी पत्नी के शव को कंधे पर लाद कर बाहर निकल आया। सड़क पर भी लोगों की भीड़ लग गई लेकिन मदद के लिए कोई हाथ आगे नहीं बढ़ा। यह नजारा देख एक पत्रकार का दिल पसीजा और उसने उसको ₹200 दिए दिए ताकि वो शव को अपने घर ले जाये।

सीएम ने दिए जांच के आदेश

वहीं इस मामले में जब हमने सीएमओ से बात की तो उन्होंने इस घटना पर दुख तो व्यक्त कर दिया लेकिन ऐसा क्यों हुआ इसका कोई मुकम्मल जवाब नहीं दे सके। अंत में हर बार की तरह इस मामले की ङी जांच की बात कर पल्ला झाड़ लिया।