18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस परेड ग्राउंड में 151 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी, सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी

23 फरवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में 151 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा।

2 min read
Google source verification
डीएम दिनेश कुमार सिंह

बदायूं। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 23 फरवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में 151 जोडें जीवन साथी बनेंगे। योजना के तहत सरकार प्रत्येक जोड़े पर 35 हजार रुपए व्यय करेगी। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस परेड ग्राउंड में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं है। कोई भी सक्षम व्यक्ति इस कार्यक्रम में सहयोग कर सकता है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शुक्रवार को नौ बजे से सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रारंभ कर दिया जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सरकार के अलावा स्वच्छ शौचालय, उज्जवला गैस, कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन नव दम्पत्ति को निशुल्क दिए जाएंगे।


35 हजार प्रति जोड़े पर होगा खर्च
जिला समाज कल्याण अधिकारी रचना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने के लिए 35 हजार प्रति जोड़े के आधार पर धनराशि प्राप्त हो चुकी है। स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग आर्थिक सहयोग कर सकते हैं। सामूहिक विवाह में कन्याओं को आभूषण, सात बर्तन तथा कपड़े भी जिला प्रशासन द्वारा दिए जाएंगे। सामान की खरीदारी हेतु एक समिति का भी गठन किया गया है। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए 20 हजार रुपए कन्या के खाते में अंतरित किए जाएंगे। विधवा परित्यक्ता/तलाकशुदा की शादी पर 25 हजार रुपए की धनराशि बैंक खाते में दी जाएगी। विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री कपड़े, चांदी के बिछिया व पायल, सात बर्तन पर दस हजार रुपए विधवा परित्यक्ता/तलाकशुदा की शादी पर पांच हजार रुपए व्यय किया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों में बीपीएल कार्ड धारक, विधवा पेंशन के लाभार्थियों की पुत्रियों तथा दिव्यांगजनों की पुत्रियों की शादी हेतु चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।


धार्मिक रीति-रिवाज से संपन्न होगा विवाह
प्रशासन की ओर से जोड़ों को लाने ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। वर-वधु को उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार ही उनका विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। जोड़ें चाहें तो खुद क़ाजी व पंडित को ला सकते हैं, अन्यथा यह व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी। ग्रामीण वर-वधु के ग्राम प्रधान भी विवाह समारोह में उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से खुराफाती एवं शरारती तत्वों पर विशेष नज़र रहेगी।