
दोस्त की प्रेमिका से गहरे हुए संबंध...ट्राएंगल लव की खौफनाक दास्तां
बदायूं जिले में प्रेम प्रसंग मामले में दोस्त और उसकी प्रेमिका ने ही युवक का कत्ल कर दिया। फिर शव को बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने जब लड़के की कॉल डिटेल खंगाली तब जाकर मामला खुला। प्रेम-प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया। दोस्त और उसकी प्रेमिका ने ही युवक की हत्या की थी।दरअसल, पिछले कुछ महीने से युवक की बात दोस्त की गर्लफ्रेंड से हो रही थी। उन दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी तो ये बात दोस्त को पता चली। युवक को लेकर प्रेमी-प्रेमिका के बीच बात हुई। उन्होंने युवक को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है। जबकि आरोपी लड़का अभी फरार है।
थाना सिविल लाइंस इलाके के आरिफपुर नवादा गांव का रहने वाला शिवांशु गौतम (21) बीएससी फाइनल ईयर का छात्र था। रविवार को उसका शव बरेली के थाना सुभाषनगर इलाके में जंगल में बंद बोरी में पुलिस ने बरामद किया था।शिवांशु के बड़े भाई अभिषेक गौतम ने बताया, 2 अप्रैल की शाम 6 बजे बाइक लेकर शिवांशु घर से निकला था। उसने अभिषेक को बताया था कि अपने दोस्त के घर जा रहा है कल तक लौट आएगा। इसके बाद भाई से दोबारा बात नहीं हुई। भाई ने बताया, इसके बाद उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। न फोन ऑन हुआ न उससे कोई बात हुई। उसका कुछ भी पता नहीं चला। वह अकेले स्पलेंडर बाइक से निकला था। हम लोगों ने 5 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि उसकी बॉडी बरेली में पड़ी है। एक लड़का सनी कश्यप और लड़की तनु ने उसे मार कर फेंका है। उन दोनों लड़का-लड़की का प्रेम प्रसंग था। उस लड़की का कहना है कि शिवांशु हमारे बीच आ रहा था इसलिए हत्या कर दी।
अभिषेक ने बताया, पुलिस ने भाई के लापता होने की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया। इसके आधार पर रविवार को तनु नाम की लड़की को उठाकर पूछताछ की गई। तनु अपने प्रेमी सनी के साथ बरेली के मोहल्ला नेकपुर रहती थी और नेटवर्क मार्केटिंग करती थी।
लड़की ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि उसका प्रेमी सनी उस पर बार-बार शिवांशु से बात न करने का दबाव बनाता था। शिवांशु को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर झगड़ा भी होता था। इसके बाद उन लोगों ने शिवांशु को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
लड़के के कहने पर लड़की ने शिवांशु को बरेली अपने कमरे पर बुलाया। वहां उसने सनी के साथ मिलकर अपने दुपट्टा से शिवांशु की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरी में बंद करके सुभाष नगर क्षेत्र में सुनसान जगह पर फेंक दिया। फिर अपना कमरा बदलकर मोहल्ला मढ़ीनाथ में रहने लगे।
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि 5 अप्रैल को सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। काल डिटेल से पूरा मामला खुला और महिला की निशानदेही पर शव बरामद किया गया। गुमशुदगी की जगह अब हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।
Published on:
08 Apr 2024 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
