18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मामी से लड़ गए भांजे के नैना…दोनों हो गए फुर्र, मामा दिल्ली में करता रह गया काम

बदायूं में एक भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। मामा दिल्ली में कबाड़ी का काम ही करता रह गया। मामा की गैरमौजूदगी में भांजे का अक्सर घर आना जाना होता था। बस फिर क्या था दोनों के नैन लड़े और कर दिया कांड।

AI Generated Image.

बदायूं: बदायूं से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक भांजा अपनी मामी को लेकर फरार हो गया। महिला का पति दिल्ली में रहकर काम करता है। मामा दिल्ली में परिवार के भरण-पोषण के लिए काम करता रहा और यहां भांजा मामी को लेकर चलता बना। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

मामला बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी अनुपस्थिति में भांजा घर पर आता जाता था और वह उसकी पत्नी को 10 जून को सुबह 10 बजे लेकर फरार हो गया। 30 वर्षीय पत्नी घर से दवाई लेने के बहाने निकली थी और फिर घर वापस नहीं आई। पीड़ित दिल्ली में कबाड़ी का काम किया करता है। उस दिन भी वह घर पर नहीं था।

मोबाइल स्विच आफ होने से गहराया शक

देर शाम तक जब पत्नी दवा लेकर वापस नहीं लौटी तो पति ने फोन कॉल की। लेकिन, पत्नी का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। पत्नी तो फोन तब आन रखती जब उसे घर जाना होता उसने तो अपने भांजे के साथ रहने की ठान ली। अगले दिन पीड़ित पति दिल्ली से अपने गांव बदायूं आ गया और थाने में शिकायत दी।

खोजबीन में खुला मामला

पीड़ित पति ने इसके बाद पत्नी की खोजबीन शुरू की। उसे पता चला कि उसकी पत्नी को भांजा बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया है। भांजे के साथ फरार हुई पत्नी अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और 30 हजार रुपये नकद लेकर गई है। पीड़ित पति ने थाने में तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कर पत्नी को बरामद करने की फरियाद की है।

यह भी पढ़ें : इंतजार खत्म यूपी में 6 दिन में आ जाएगा मानसून, पूर्वी यूपी में पड़ रहीं फुहारें, IMD ने जारी किया अलर्ट

आसपास इलाके में भांजे और मामी के प्रेम प्रसंग की चर्चाएं शुरू हो गई है। लोगों का कहना है कि भांजा अक्सर मामी के पास मामा की गैरमौजूदगी में आता था। मामा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और यहां मामी के भांजे से नैना चार हो गए। मामी ने भी पति की बिना परवाह किए भांजे के लिए बुला लिया। दोनों फरार हो गए है। इलाके के लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वहीं, पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस भांजे और मामी की तलाश कर रही है।