21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम लड़कों ने दिया धोखा तो आशा और ज्योति ने आपस में की शादी, बोली- मर्दों से नफरत है 

Budaun News: बदायूं में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने जो शादी करने की वजह बताई है वो सबको हैरान कर देने वाली है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

2 min read
Google source verification
Budaun
Play video

Budaun Girls Marriage News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कलेक्ट्रेट कैंपस के मंदिर में दो युवतियों ने आपस में शादी कर ली। उन्होंने एक दूसरे के गले में वरमाला डाली और मंत्रोच्चार के बीच एक लड़की ने दूसरी लड़की के मांग में सिंदूर भरी। ऐसे में मौके पर वकीलों का हुजूम उमड़ पड़ा। लड़कियों ने बताया है कि उन्हें मर्दों से बहुत नफरत है इसलिए दोनों ने आपस में शादी की है। 

क्या है पूरा मामला ? 

बदायूं जिले के अलापुर की रहने वाली आशा और सिविल लाइन्स की रहने वाली ज्योति ने आपस में शादी की है। आशा ने शादी में पति की भूमिका निभाई और उसने अब अपना नाम बदलकर गोलू रख लिया है। आशा उर्फ गोलू अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। वो दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित एक बेबी केयर सेंटर में काम करती हैं।

ज्योति की बात की जाए तो वो दो बहनों में सबसे बड़ी हैं। उत्तराखंड के देहरादून में एक सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आशा से मुलाकात कचहरी में ही हुई थी। दोनों के विचार मिले और फोन पर बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ी। अब दोनों के आपस में शादी कर ली है। 

क्या बताया शादी की वजह ? 

आशा और ज्योति की कहानी काफी एक सी है। दोनों को उनके पतियों ने धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि अपनी पहचान छिपकर मुस्लिम लड़कों ने अपनी पहचान छिपाकर उनसे दोस्ती की और शादी की। बाद में जब उन्हें उनकी असलियत पता चली तो दोनों टूट गई। उन्होंने अपने-अपने पतियों को छोड़ दिया। बाद में दोनों की मुलाकात हुई और शादी कर ली। 

यह भी पढ़ें: शामली का युवक निकला पाकिस्तानी जासूस, आतंकियों को भेजता था आर्मी मूवमेंट और खुफिया सूचनाएं

दिल्ली जाएंगे आशियाना बनाएंगे 

आशा और ज्योति को उनकी शादी के बारे में उनके घरवालों को नहीं पता है। उनका कहना है कि यदि घरवालों ने इस शादी को स्वीकार किया तो ठीक वरना दिल्ली जायेंगे और मेहनत करेंगे। हम एक साथ रह सकते हैं। पैसे कमा कर अपना एक आशियाना भी बनाएंगे।