बदायूं। जिले में एक जंगली जानवर ने हमला करके करीब एक दर्जन छोटे बच्चों को घायल कर दिया है। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। मामला मूसाझाग थाना क्षेत्र के गाव रुखाड़ाखौला का है। ग्रामीणों के मुताबिक बीती रात यहां घरों में सोए लोगों पर एक जानवर ने हमला कर दिया। लोगों के मुताबिक जानवर कौन सा था ये तो रात में समझ में नहीं आया, लेकिन कुछ कुछ बिल्ली जैसा दिखायी दे रहा था। कुछ देर बाद वो जानवर अदृश्य हो गया। हमले में करीब एक दर्जन छोटे बच्चे घायल हुए हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।