
loot
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar ) हाथरस के सासनी क्षेत्र में एक बीड़ी फैक्ट्री के मालिक से पुलिस की वर्दी पहन कर आए तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर 18 लाख रुपए और कार लूट ली।
वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। दिनदहाड़े लूट की घटना से दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची अरनिया खुर्जा नगर और देहात पुलिस ने बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की और सघन चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कार लेकर फरार हुए बदमाशों का कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर पर अरनिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद सिराज अपने साथी मुन्ना पुत्र अब्दुल कय्यूम के साथ अपनी बीड़ी फैक्ट्री का कलेक्शन करने के लिए बुलंदशहर आए थे। शनिवार शाम को को हाथरस जनपद के सासनी इलाके में पहुंचे तो रास्ते में हाईवे 91 पर रुके और एक ढाबे पर खाना खाया और आगे के लिए चल दिए।
इसी दौरान अपाचे बाइक पर पुलिस की वर्दी पहने तीन व्यक्ति आए और उन्होंने कार रुकवा ली। पुलिस को देखकर व्यापारी ने कार रोक ली। कार के रुकते ही बाइक सवार दो बदमाश कार के पास आये और उन्होंने व्यापारी से कहा कि उनकी कार से पीछे किसी को साइड लगी है उसी मामले में पूछताछ करनी है। बदमाशों ने व्यापारी को पीछे बैठने के लिए कहा जैसे ही व्यापारी गाड़ी से उतरने लगे तो उन्हें धक्का देकर बदमाशों ने गिरा दिया और हथियारों के बल पर उनसे 18.50 लाख रुपए कैश और कार लूट ली।
इस तरह वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए पुलिस इस घटना को छिपाने में लगी रही। इतनी देर में ही बदमाशों को मौका मिल गया और लूट की इस वारदात को दुस्साहस एक ढंग से अंजाम देकर वह भाग निकले।
Updated on:
27 Dec 2020 10:07 pm
Published on:
27 Dec 2020 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
