
बुलंदशहर। जिले के कई सरकारी ऑफिस शाम ढ़लते ही मयखाने बन जाते हैं। इसकी वजह बीएसए ऑफिस से एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें 2 कर्मचारी शराब पीते हुए नजर आ रहे थे। अधिकारियों के संज्ञान में आते ही दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। गुरुवार शाम को भी इसी तरह का मामला सामने आया। जहां पुलिस ने मलेरिया विभाग में बैठकर शराब पी रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
अब ताजा मामला बुलंदशहर का सामने आया है। यहां पुलिस लाइन स्थित मलेरिया विभाग का जहां पर शाम ढ़लते ही कुछ कर्मचारियों ने सरकारी ऑफिस को मयखाना बना दिया। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने मौके से कांच के गिलास शराब की बोतलें और नमकीन भी बरामद कर आरोपियों को थाने ले गई। उसके बाद दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया । इस पूरे मामले में कैलाश नाथ तिवारी सीएमओ का कहना है कि जांच कराई जा रही है। उसके बाद कार्रवाई भी इन कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी।
Published on:
01 Nov 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
