31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी ऑफिस में बैठकर ऐसा काम कर रहे थे दो कर्मचारी, मौके पर पहुंची पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा- देखें वीडियो

Highlights पहले भी सरकारी ऑफिस में ऐसा काम करते हुए निलंबित हो चुके हैं दो कर्मचारी ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया मामले की जांच में जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification

बुलंदशहर। जिले के कई सरकारी ऑफिस शाम ढ़लते ही मयखाने बन जाते हैं। इसकी वजह बीएसए ऑफिस से एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें 2 कर्मचारी शराब पीते हुए नजर आ रहे थे। अधिकारियों के संज्ञान में आते ही दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। गुरुवार शाम को भी इसी तरह का मामला सामने आया। जहां पुलिस ने मलेरिया विभाग में बैठकर शराब पी रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

बाइक की नंबर प्लेट लगाकर चल रही थी भारत सरकार लिखी गाड़ी, अंदर बैठे व्यक्ति को देख सामने आ गई सच्चाई

अब ताजा मामला बुलंदशहर का सामने आया है। यहां पुलिस लाइन स्थित मलेरिया विभाग का जहां पर शाम ढ़लते ही कुछ कर्मचारियों ने सरकारी ऑफिस को मयखाना बना दिया। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक युवक वहां से फरार हो चुका था। पुलिस ने मौके से कांच के गिलास शराब की बोतलें और नमकीन भी बरामद कर आरोपियों को थाने ले गई। उसके बाद दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया । इस पूरे मामले में कैलाश नाथ तिवारी सीएमओ का कहना है कि जांच कराई जा रही है। उसके बाद कार्रवाई भी इन कर्मचारियों के खिलाफ की जाएगी।