
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सिकन्द्राबाद के सहपानी गांव में एक खेत में अजगर की सूचना मिलने के बाद गांव वालों का जमघट लग गया। एकाएक देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि इस दौरान वन विभाग को सूचना दी गई। लोगों का आरोप है कि सूचना के घंटों बाद भी जब वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची तो गांव वालों ने ही अजगर को पकड़ने की तैयारी कर ली।
गांव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। लोगों का कहना है कि अजगर ने खेत में किसी जानवर को निगल गया था। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक गांव वालों ने अजगर को बोरे में बंद करके रखा। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को गांव वालों ने अजगर सौंप दिया।
पकड़ा गया अजगर 8 फीट से अधिक लंबा बताया जा रहा है। बता दें कि बुलंदशहर में खेत या नेहरों में अजगर निकलने की यह दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के बाद नदियों में उफान होने के कारण नदियों से कनेक्ट रजवाहों में यह अजगर आते हैं। जिसकी वजह से या तो घनी आबादी या रजवाहों से ये खेतों आ जाते हैं।
Published on:
13 Sept 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
