
पानी पी रहे बंदर को अजगर ने बनाया अपना शिकार, शोर सुनकर आ गई बंदरों की फौज, फिर जो हुआ..., देखें वीडियो
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सुबह गंग नहर से निकल रहे नाले में पानी पीने गए बंदर को एक अजगर ने अपना शिकार बना लिया। जैसे ही बंदर ने अपने आप को बचाने के लिए शोर मचाया तो उसके साथ के ही बंदर वहां जमा हो गए। बंदरों का शोर सुन आसपास के लोगों का हुजूम भी नाले के पास जमा हो गया।
सभी लोगों ने अजगर की पकड़ से बंदर को बचाने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने भी अजगर की पकड़ से बंदर को जीवित निकालने का प्रयास किया, लेकिन अजगर की पकड़ ने बंदर को मृत कर दिया।
इसके बाद लोगों को और बंदरों की फौज देख मृत बंदर को छोड़कर जंगल में भाग गया और मृत बंदर पानी के तेज बहाव में बह गया। इस मामले में प्रत्येकदर्शी चिन्नू महिपाल ने बताया कि बलीपुर नाले में अजगर ने बंदर को पकड़ लिया था। बंदर पानी पीने के लिए नाले में आया था। जिसके बाद अजगर ने उसको लपेट कर मार दिया। फिर यहां सब लोगों ने शोर मचाया और डंडे से अजगर को भगा दिया। जिसमें बंदर की मौत हो गई थी और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।
उधर, इस मामले में वन विभाग के दारोगा सुखवीर सिंह ने बताया कि बलीपुर नहर के पास नाले में अजगर और बंदर की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा गया तो अजगर ने बंदर को पकड़ हुआ था। काफी प्रयास के बाद बंदर को छुड़ाया गया। लेकिन तब तक बंदर की मौत हो चुकी थी।
Published on:
20 Jul 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
