
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) के खुर्जा थाना (Khurja Thana) क्षेत्र में फौजी की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला का पति इस समय कुपवाड़ा (Kupwara) में तैनात है। उसके चार के बेटे ने हत्यारोपी का चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला के मायकेवालों ने देवर समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।
मूल रूप से पहले अलीगढ़ का रहने वाला है पति
अलीगढ़ के गांव बसेड़ा का रहने वाला सोनू बालियान सेना में हैं। इस समय वह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात हैं। सोनू काफी समय से अपनी पत्नी सविता (29) और बेटे शिवम (4) के साथ खुर्जा कोतवाली के मोहल्ला नयागंज में किराए के मकान में रह रहे हैं। 3 फरवरी को सोनू छुट्टी खत्म होने पर ड्यूटी पर वापस चले गए थे। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नयागंज मोहल्ले में सोमवार दोपहर को सविता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के मासूम बेटे शिवम ने बताया कि उसकी मां की हत्या चाचा ने की है। वारदात के बाद से महिला का देवर घर से फरार है। पुलिस महिला के बेटे की बात को गंभीरता से लेकर पड़ताल में जुटी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मासूम ने यह बताया पुलिस को
मासूम शिव ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसका चाचा घर पर आया था। उसने कहा था कि वह उसकी मां को गोली मार देगा। उसने उसको 10 रुपये देकर दुकान पर सामान लेने के लिए भेज दिया। वह घर लौटा तो उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी। घटना के बाद से चाचा गायब है। इस बारे में एसपी देहात हरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके हाथ कुछ ऐसे अहम सुराग लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।
Updated on:
25 Feb 2020 10:43 am
Published on:
25 Feb 2020 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
