script

चुनाव 2022 में गठबंधन के लिए तैयार भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर

locationबुलंदशहरPublished: Mar 22, 2021 09:59:04 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

भाजपा को हराने के लिए एक बार फिर से सभी दल एकजुट होने को तैयार
भीम आर्मी प्रमुख ने अपने पत्ते खोलते हुए कहा हम गठबंधन के लिए तैयार

chandra_shakher.jpg

चंद्रशेखर

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

बुलंदशहर ( bulandshar ) आगामी चुनाव ( Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav 2022 ) को देखते हुए दलों ने एक बार फिर से एकजुट ( Alliance ) होने का मन बना लिया है। इसके लिए आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर ने अपने पत्ते भी खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें

यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद बदल गए नियम

बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में भीम आर्मी ( bhim army ) प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ( Chandrashekhar ) ने भाजपा सरकार पर जनता विरोधी और धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को हटाने के लिए उनकी पार्टी चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन के लिए भी तैयार है. यानी साफ है कि चुनाव से पहले ही चंद्रशेखर ने गठबंधन का प्रस्ताव दूसरे दलों को दे दिया है। ऐसे में अब दूसरे दल भी गठबंधन को लेकर सामने आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें

विश्व जल दिवस पर विशेष : धरती के नीचे 10 मीटर तक चला गया है भूगर्भ जल

रविवार को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर बुलंदशहर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मोहल्ला शिवपुरी पहुंच कर दिवंगत नेता धर्मेंद्र गौतम के परिवार से मुलाकात की और परिवार को हिम्मत बंधाई। धर्मेंद्र गौतम का बीते दिनों बीमारी के चलते देहांत हो गया था। वह आजाद समाज पार्टी में अलीगढ़ मंडल के प्रभारी थे। परिवार को सांत्वना देने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की और इस दौरान समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि बुलंदशहर उनकी कर्मभूमि है।
यह भी पढ़ें

OMG पत्नी की हत्या कर प्रेमिका के साथ फरार हुआ पति, मासूम बेटे को भी मारने का किया प्रयास

पहला चुनाव उन्होंने बुलंदशहर से लड़ा था। स्थानीय लोगों का पूरा सहयोग उन्हे मिला था। इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा को हटाने के लिए उनकी पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।

ट्रेंडिंग वीडियो