
चुनाव परिणाम से पहले ही इस भाजपा प्रत्याशी ने बनवानी शुरू की मिठाई, समर्थकों में जबरदस्त खुशी- देखें वीडियो
बुलंदशहर।चुनाव परिणाम आने को लेकर जहां सभी पार्टियों के प्रत्याशी नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं बुलंदशहर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी ने परिणाम से एक दिन पहले ही मिठाई का ऑर्डर दे दिया है। जीत के बाद मुंह मीठा करने के लिए उन्होंने हलवाई लगा दिये है। इससे भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
मतगणना से दो दिन पहले ही लगा दिये हलवाई
दरअसल बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 2014 में जीत दर्ज कर सांसद बनने वाले डॉ भोला सिंह इस बार भी चुनावी मैदान है। उनके सामने गठबंधन की तरफ से बसपा के योगेश वर्मा चुनावी मैदान में है। इनका परिणाम गुरुवार यानि 23 मई को आना है, लेकिन इससे दो दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी भोला सिंह की जीत को लेकर हलवाई मिठाई बनाने में जुट गये। भोला सिंह के चाचा ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि जीत भोला सिंह की होगी। ऐसे में मुंह मीठा कराने के लिए मिठाई तैयार कराई जानी है।
500 किलो तैयार कराई गई मिठाई, दो दिन से लगे हलवाई
भाजपा प्रत्याशी डॉ भोला सिंह के आवास पर ही मिठाई बना रहे हलवाईयों ने बताया कि उन्होंने मंगलवार से ही मिठाई बनाने काम शुरू किया है। यह मिठाई भोला सिंह के जीतने की खुशी में तैयार कराई जा रही है। यह बुधवार देर रात 500 किलो बनाई जाएगी। जो 23 मई को नतीजे घोषित होने के बाद समर्थक व अन्य लोगों को दी जाएगी। भोला सिंह के चाचा रतन पाल ने बताया कि जीत ने के बाद जो लोग आएंगे। उनका मुंह मीठा कराने के लिए मिठाईयां तैयार कराई जा रही है। हमें पूरा विश्वास है कि जीत भोला सिंह की होगी।
Published on:
22 May 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
