
सड़क पर नमाज को लेकर इस सांसद ने कहा- मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं बोला- देखें वीडियाे
बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव 2019 में एक बार फिर भारी मतों से जीतकर बुलंदशहर जिले के भाजपा सांसद बने डॉ भोला सिंह के एक बयान का वीडियो वायरल हो चला है। इसमें वह सड़क पर नमाज पढ़ने को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की बात की थी। इस विषय में जब उनसे बात की गई, तो उन्होंने अपने बयान को सही बताया। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं, मैंने कुछ गलत नहीं बोला।
सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई
दरअसल बुधवार सुबह बुलंदशहर के सांसद डॉ भोला सिंह का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि सभी धर्म के लोग त्यौहार मनाये, लेकिन इससे किसी को समस्या न हो। उन्होंने आगे कहा कि जैसे सड़क पर नमाज पढ़ना गलत है। सड़क पर नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी वजह उन्होंने आम जन को समस्या होना बताया था। भाजपा सांसद ने आगे कहा था कि अगर नमाज अपने घर में या धार्मिक स्थल पर पढ़ें। जिससे किसी को कोई समस्या न हो।
मैं अपने बयान पर कायम, कुछ गलत नहीं कहा
सांंसद डॉ भोला सिंह ने बुधवार दोपहर जब उनके द्वारा सड़क पर नमाज को लेकर दिए बयान पर बात की, तो उन्होंने बताया कि वह अपने बयान पर काबिज हैं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सड़क पर जाम लगा कर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर नमाज पढ़ने के लिए उतर आते हैं। यह सरासर गलत है साथ ही भोला सिंह ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर नमाज पढ़ ने वालों की वजह से कई बार जान भी चली जाती है। इसके पीछे सांसद का तर्क था कि कई बार मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी सड़कों पर नमाज पढ़ ने की वजह से जाम में फंस जाती है। जिसके चलते मरीज भी दम ताेड़ देता है।
Published on:
05 Jun 2019 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
