27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking- पुलिस ने इस तरह बुलंदशहर हिंसा के मुख्‍य आरोपी योगेश राज को किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

बुलंदशहर-खुर्जा बाईपास पर स्थित ब्रह्माननंद कॉलेज के पास किया गया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Yogesh Raj

Big Breaking- इस नेता ने बुलदंशहर हिंसा के मुख्‍य आरोपी योगेश राज को पुलिस को सौंपा!

बुलंदशहर। बुलंदशहर में 3 दिसंबर को हुई हिंसा के मुख्‍य आरोपी योगेश राज पुलिस की पकड़ में आ गया है। मेरठ के बजरंग दल के पदाधिकारी बलराज डूंगर का कहना है क‍ि उन्‍होंने योगेश राज को पुलिस को सौंपा है। वहीं, एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने योगेश राज को बुधवार देर रात को गिरफ्तार किया है। योगेश राज बजरंग दल का जिला संयोजक है और घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा मामले में चकमा देकर फिर इस जगह पहुंचे आरोपी, देखती रह गर्इ पुलिस

बुलंदशहर-खुर्जा बाईपास से पकड़ा

पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, 2 दिसंबर यानी मंगलवार देर रात को बीबीनगर थानाअध्‍यक्ष सुभाष सिंह को मुख‍बिर द्वारा याेगेश राज की सूचना मिली। पुलिस को सूचना मिली कि याेगेश राज खुर्जा से बुलंदशहर की तरफ आने वाला है। इसके बाद थानाध्‍यक्ष पुलिस फोर्स लेकर बुलंदशहर खुर्जा बाईपास स्थित ब्रह्मानंद कॉलेज के पास टी प्‍वाइंट पर पहुंचे। वहां उन्‍होंने रात करीब साढ़े 11 बजे याेगेशराज पुत्र सूरजभान सिंह निवासी गांव नयाबांस थाना स्‍याना बुलंदशहर को गिरफ्तार किया।

30 लोगों को जेल भेज चुकी है पुलिस

आपको बता दें क‍ि 3 दिसंबर को कथित गोकशी की खबर के बाद स्‍याना में बवाल मच गया था। इस हिंसा में स्‍याना थाना प्रभारी इंस्‍पेक्‍टर सुबोध कुमार सिंह और युवक सुमित की मौत हाे गई थी। इस मामले में पुलिस ने 27 लोगों के खिलाफ नामजद और 60 के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया था। अब तक पुलिस 30 लोगों को जेल भेज चुकी है। इनमें से कई पकड़े गए जबक‍ि कुछ ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

यह भी पढ़ें:बुलंदशहर हिंसाः इस हथियार के साथ इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का दूसरा हत्यारोपी गिरफ्तार, बवाल के दिन का खोला राज- देखें वीडियो

इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या का मुख्‍य आरोपी भी आ चुका है पकड़ में

कुछ दिन पहले ही पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या के मुख्‍य आरोपी प्रशांत नट और कलुअा को भी गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया था। अब बुधवार देर रात को मुख्‍य आरोपी योगेश राज के पकड़ में आने के बाद पुलिस को कई और सवालों के जवाब मिल सकते हैं। अभी इस मामले में एक और आरोपी शिखर अग्रवाल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

यह भी पढ़ें:'बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आवास पर दिया जा रहा है संरक्षण'