
बुलंदशहर. सदर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा के विधायक रहे हाजी अलीम ने सुसाइड नहीं किया था। सीबीसीआईडी मेरठ ने अपनी जांच में इसे हत्या माना है और हत्या के आरोप में मृतक विधायक के बेटे अनस को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि अनस पर पूर्व विधायक हाजी अलीम की दूसरी पत्नी की हत्या का आरोप है, जिसमें वह जमानत पर चल रहा था।
दरअसल, गुरुवार को सीबीसीआईडी ने पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम के बेटे अनस को गिरफ्तार किया है। हाजी अलीम की गोली मारकर हत्या की गई थी। 10 अक्टूबर 2018 में पूर्व विधायक हाजी अलीम का शव उनके घर से ही बरामद हुआ था। इस मामले में पूर्व विधायक के भाई एवं सदर ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मुकदमे में आत्महत्या मानकर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी, जिसके बाद पूर्व विधायक हाजी अलीम का बेटा अनस हाईकोर्ट गया और उसने हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीसीआईडी जांच के आदेश कराए थे। इसके बाद सीबीसीआईडी मेरठ को यह जांच सौंपी गई। सीबीसीआईडी ने जांच के बाद अनस को मेरठ के कंकड़खेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अनस को सीजीएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने अनस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं अनस अलीम ने अपने चाचा ब्लाक प्रमुख हाजी यूनुस पर सीबीसीआईडी को घूस देने का आरोप लगाते हुए सीबीसीआईडी की कार्रवाई को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।
मां की हत्या में जेल गया था अनस
बता दें कि पूर्व विधायक हाजी अलीम ने चार शादियां की थीं, जिसमें दूसरे नंबर की पत्नी का नाम रेहाना था। वह दिल्ली के न्यू जाफराबाद कालोनी में बच्चों के साथ रहती थी। रेहाना की भी 10 अक्टूबर 2013 को घर में ही गोली मारकर हत्या की गई थी। इस हत्या का आरोप पूर्व विधायक हाजी अलीम के दो बेटों अनस व दानिश पर लगा था, जिसमें दिल्ली पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि जब अनस ने पिता की हत्या की तो उस समय वह जमानत पर बाहर चल रहा था।
Published on:
13 Mar 2020 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
