26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के सामने चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन, देखें वीडियो

बसपा के कद्देावर नेता कहे जाने वाले पंडित देवेंद्र भारद्वाज ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है उन्होंने जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल के पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

less than 1 minute read
Google source verification
devendra bharadwaj

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के सामने चुनाव लड़ चुके इस दिग्गज नेता ने थामा भाजपा का दामन, देखें वीडियो

बुलन्दशहर। लोकसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं इस बीच नेताओं में दल बदल की राजनीति जारी है। इसी कड़ी में बुलंदशहर में सपा-बसपा के गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। जबकि भाजपा को मजबूती मिली है।

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने पहुंचे 'सीएम' तो मुस्लिमों ने किया ऐसा काम, देखें वीडियो

दरअसल, बुलंदशहर में बसपा के कद्देावर नेता कहे जाने वाले पंडित देवेंद्र भारद्वाज ने बसपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल के पार्टी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान देवेंद्र भारद्वाज ने भी नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए।

बता दें कि बुलंदशहर के अनूपशहर विधानसभा के जालौर गांव रहने वाले देवेंद्र भारद्वाज नोएडा, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। बसपा में अच्छी पकड़ रखने वाले देवेंद्र 2004 में बुलंदशहर से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसके बाद 2012 में उन्होंने डिबाई विधानसभा से कल्याण सिंह के पुत्र के सामने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे, तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इसके बाद देवेंद्र भारद्वाज 2017 में अनूपशहर विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़े थे और उन्हें यहां भी हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें : कमल-कमल हुआ पुराना, बीजेपी नेता का नया रैप वायरल, आप भी सुनें

इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष हिमांशु मित्तल ने बताया कि देवेंद्र भारद्वाज ने भाजपा की सदस्यता ली है। इनका भाजपा में स्वागत है। हमारा परिवार बड़ा होता जा रहा है। वहीं देवेंद्र भारद्वाज ने भाजपा जिलाध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं और सदस्य हैं। बीजेपी के लिए जी जान से मेहनत करेंगे और आने वाले चुनाव में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।