scriptकोरोना वायरस से निपटने के लिए यूपी के इस जिले में लगाई गई धारा 144 | BUlandshahar administration imposed section 144 to prevent Corona | Patrika News

कोरोना वायरस से निपटने के लिए यूपी के इस जिले में लगाई गई धारा 144

locationबुलंदशहरPublished: Mar 18, 2020 07:52:56 pm

Submitted by:

Iftekhar

कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बुलंदशहर डीएम लिया बड़ा फैसला

download_1.jpg
बुलंदशहर. कोरोना वायरल के फैलाव को कम करने के लिए देशभर में तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। जहां प्रदेशभर में 31 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज, जिम और मॉल्स व सिनेमा हॉल्स बंद कर दिए गए हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिए धारा 144 लगा दी गई है। यानी अब यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: सपा सांसद आजम खान को फिर लगा कोर्ट से झटका, पत्नि और बेटे के साथ खुद उनकी जमानत याचिका खारिज

कोरोना वायरस संक्रमित बीमारी के मद्देनजर पांच से अधिक लोगों के एक स्थान पर जमा होने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी का दायरा भी बढ़ाया गया। इसके साथ ही कोरोना से निपटने के लिए बुलंदशहर में बुधवार को रैपिड एक्शन टीम की भी स्थापना की गई। गौरतलब है कि इस वक्त बुलंदशहर जिले में 34 लोगों की निगरानी हो रही है। इसके लिए यहां बुलंदशहर, सिकन्द्राबाद और खुर्जा में आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो