8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा तीन की मौत 22 घायल पंजाब से मजदूरी कर लौट रहे थे लोग

Bulandshahr Accident: बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह को भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी लोग पंजाब से मजदूरी करके अपने घर जा रहे थे।

2 min read
Google source verification
Bulandshahr News

दुर्घटना के बाद डीसीएम के हालात

Bulandshahr accident: यूपी के बुलंदशहर में शुक्रवार की सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। यह हादसा इतना भयानक था कि डीसीएम के जहां परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं एक महिला और चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल बताये जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव रौंडा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की डीसीएम चालक समेत तीन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, डीसीएम में सवार सभी यात्री पंजाब के एक ईंट भट्ठे में मजदूरी करने के बाद अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही सीओ अनूपशहर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

14 लोगों की हालत नाजुक हायर मेडिकल सेंटर रेफर

बुलंदशहर सड़क दुर्घटना में 22 लोग घायल हो गए। जिनमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने 14 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया है। पंजाब में भट्टे से मजदूरी करके डीसीएम सवार अपने पैतृक गांव शाहजहांपुर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें:Shravasti Accident: बाइक सवार पति-पत्नी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी ठोकर, पत्नी की मौत पति घायल

दुर्घटना के बाद डीएम एसएसपी ने अस्पताल पहुंचकर लिया जाएगा

हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनीषा जिंदल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। उन्हें हर संभव सहायता और उचित इलाज का भरोसा दिलाया।

हादसे में घायल 22 लोगों में से 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें जिला अस्पताल से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में राजू 25 वर्ष, सविता 10 वर्ष, आशीष 24 वर्ष, नीलम 23 वर्ष, सतीश 50 वर्ष, तारा 20 वर्ष, सोनू 29 वर्ष, ललित, छविनाथ 53 वर्ष, छोटी 30 वर्ष, मोहनी 15 वर्ष, रोहनी 10 वर्ष, रामचंद्र 40 वर्ष, मंजू 44 वर्ष, शिवांश 7 वर्ष, रमाकांत 32 वर्ष, नीतू 35 वर्ष, पंचम 17 वर्ष, उमेश 70 वर्ष, विजय 7 वर्ष, दिव्यांशी 5 वर्ष, नत्थी, कृष्णा 9 वर्ष), मंजीत, अजीत, उर्मिला, विजेंद्र, आयुष 4 वर्ष, और तनू 7 वर्ष लोग घायल हुए हैं। ये सभी मजदूर आठ महीने पहले ठेकेदार के माध्यम से पंजाब के मोड़ा भट्टी स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने गए थे। अब काम समाप्त कर अपने गांव लौट रहे थे। वापसी के लिए कैंटर को पंजाब से ही किराए पर लिया गया था।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग