
घटना के बाद रोते परिजन
Shravasti Accident: श्रावस्ती में दमावा बस स्टॉप के पास के पास बाइक सवार दंपति को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पत्नी की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पति पत्नी को लेकर ससुराल से घर जा रहा था। लेकिन वक्त को कुछ और मंजूर था। घर पहुंचने से पहले पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद से दो परिवार में कोहराम मच गया है।
Shravasti road Accident: श्रावस्ती जिले के रामपुर त्रिभुवना गांव के रहने वाले सत्यनाम उर्फ सतई प्रसाद और उनकी पत्नी बड़का लाल नगर ससुराल से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान गिलौला थाना क्षेत्र के दमावा बस स्टॉप के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के एनएच हाईवे 730 पर दमावा बस स्टॉप के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिससे महिला ट्रक के साइड में जाकर गिरी। डंपर उसे रौदते हुए आगे निकल गया। आसपास के लोगों ने कुछ दूरी पर डंपर को रोक लिया। चालक सड़क के किनारे डंपर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल पति को भिनगा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस डंपर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।
Published on:
15 May 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allश्रावस्ती
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
