
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार
Bulandshahr accident: यूपी के बुलंदशहर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क पार कर रहे बच्चों को बचाने के चक्कर में कर बेकाबू हो गई इसके बाद वह अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस घटना में ऑल्टो कार सवार एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Bulandshahr accident: बुलंदशहर जिले के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में एक अल्टो कार नहर में जा गिरी इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अल्टो कार में अमरोहा जिले के नंगला नसीर के रहने वाले कौशल पत्नी निपेंद्र 39 वर्ष, निपेंद्र पुत्र मलखान 40 वर्ष, कन्हैया पुत्र निपेंद्र 16 वर्ष, वंशिका पुत्री पवन 16 वर्ष, हर्ष पुत्र पवन 10 वर्ष सवार थे। इनमें से कन्हैया तथा वंशिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि निपेंद्र, कौशल तथा हर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां निपेंद्र तथा हर्ष ने भी दम तोड़ दिया, जबकि महिला कौशल जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बताया जा है कि सिकंद्राबाद से शादी समारोह से लौट रहे थे।
अमरोहा जिले के रहने वाला ये परिवार बीती रात सिकंद्राबाद एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। सुबह गुलावठी क्षेत्र में पितुबास नहर के मोड़ पर अंधेरे में कार चालक को बंबा का टर्न प्वांइट संभवत दिखाई नहीं दिया। जिस कारण यह हादसा हो गया। कार नहर में जा गिरी और कार में सवार लोग नहर के पानी में फंसे रह गए। नहर (रजवाहे) का टर्न प्वाइंट इस दर्दनाक हादसे का कारण बना और पूरा परिवार तबाह हो गया है।
इस संबंध में बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज थाना गुलावटी कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें चार लोगों की मौत हुई है। फिलहाल सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।
Published on:
04 Mar 2025 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
