4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaunpur News: जौनपुर में सपा नेता की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Jaunpur News: जौनपुर जिले में सपा नेता की धारदार हथियार से उसे वक्त हत्या कर दी गई। जब वह निमंत्रण में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Jaunpur News

राजेश यादव की फाइल फोटो

Jaunpur News: यूपी के जौनपुर जिले में बदमाशों ने सपा नेता की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है।

Jaunpur News: जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गांव में के रहने वाले राजेश यादव नाटे (50) दूध बेचने का काम करते थे। साथ ही सपा कार्यकर्ता के तौर पर भी सक्रिय थे। बताया जाता है कि सपा नेता पर उस वक्त जानलेवा हमला किया गया। जब वह एक निमंत्रण पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। फिलहाल अभी हत्या का कारण पता नहीं चल सका है। लेकिन घटना के बाद से जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। सोमवार की देर रात उनका शव गांव के ही टेलीफोन टावर के पास सड़क के किनारे मिला। घर पर सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस सबको कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने कई एंगल से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:Excise Department: होली से पहले सरकार का बड़ा फैसला, अब यहां नहीं खुल सकेंगी शराब की दुकाने

एसपी बोले- गिरफ्तारी के लिए लगाई गई टीम

डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस को राजेश यादव के घायल होने की सूचना सूचना मिली। तत्काल लाइन बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजेश यादव की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने राहुल यादव नामक युवक पर शक जाहिर किया है। नामजद तहरीर लेकर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।