
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में निर्माण से संबंधित विभाग शासन के आदेशों का उल्लंघन कर लेागों के लिए परेशानियां पैदा कर रही हैं। गुरुवार को ऐसी जन शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम (DM) बुलंदशहर सड़क पर उतर आए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया और मौके पर जाकर हालात देखे।
हालत देखकर भड़के डीएम
मौके पर हालात देख डीएम भड़क गए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को 10 दिन में सभी कार्यों को सुधार कर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्य नहीं पूरा किए जाने पर एफआईआर करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने मौके पर कोतवाल को भी बुलाया। डीएम के इस एक्शन से निर्माण करने वाली संस्थाओं में हड़कंप मच गया।
कई दिन से मिल रही थी शिकायत
डीएम रविंद्र कुमार को कई दिन से सीवर लाइन व अन्य निर्माण के कार्य में शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को जब दोबारा उन्हें ये शिकायतें मिलीं। इनमें सीवर लाइन और अधूरे फ्लाईओवर की कंप्लेंट शामिल थी। इससे आम लोगों को सड़क पर चलने में भी दिक्कत हो रही है। इसके बाद डीएम खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहर में सीवर लाइन का कार्य देखा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उनसे कई शिकायतें भी की।
10 दिन में काम पूरा करने को कहा
वहां की खराब हालत को देखकर डीएम ने संबंधित ठेकेदार और एक्सईएन को बुलाया। उन्होंने सबके सामने ठेकेदार और अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में काम पूरा नहीं हुआ तो एफआईआर करा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम फ्लाईओवर का कार्य देखने पहुंच गए। वहां पर अधूरे कार्य को देखकर भी डीएम नाराज हो गए। वहां डीएम ने फ्लाईओवर के डिवाइडर पर खड़े होकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
Updated on:
13 Dec 2019 10:59 am
Published on:
13 Dec 2019 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
