22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: शहर की हालत देखकर भड़के डीएम, सबके सामने अधिकारी से कहा- 10 दिन में नहीं हुआ काम तो एफआईआर करा देंगे

Highlights शिकायतों के निपटारे के लिए सड़क पर उतरे Bulandshahr DM सीवर लाइन व अन्य निर्माण के कार्य में मिल रही थी शिकायत ठेकेदार और एक्सईएन को मौके पर सबके सामने लगाई फटकार

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-12-13-10h28m47s533.png

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में निर्माण से संबंधित विभाग शासन के आदेशों का उल्लंघन कर लेागों के लिए परेशानियां पैदा कर रही हैं। गुरुवार को ऐसी जन शिकायतों के निस्तारण के लिए डीएम (DM) बुलंदशहर सड़क पर उतर आए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाया और मौके पर जाकर हालात देखे।

यह भी पढ़ें:Citizenship Amendment Bill: देवबंद में विरोध के बाद सहारनपुर में इंटरनेट सेवा की गई बंद

हालत देखकर भड़के डीएम

मौके पर हालात देख डीएम भड़क गए। उन्‍होंने विभाग के अधिकारियों को 10 दिन में सभी कार्यों को सुधार कर अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्य नहीं पूरा किए जाने पर एफआईआर करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्‍होंने मौके पर कोतवाल को भी बुलाया। डीएम के इस एक्शन से निर्माण करने वाली संस्थाओं में हड़कंप मच गया।

कई दिन से मिल रही थी शिकायत

डीएम रविंद्र कुमार को कई दिन से सीवर लाइन व अन्य निर्माण के कार्य में शिकायत मिल रही थी। गुरुवार को जब दोबारा उन्हें ये शिकायतें मिलीं। इनमें सीवर लाइन और अधूरे फ्लाईओवर की कंप्‍लेंट शामिल थी। इससे आम लोगों को सड़क पर चलने में भी दिक्कत हो रही है। इसके बाद डीएम खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने शहर में सीवर लाइन का कार्य देखा तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उनसे कई शिकायतें भी की।

यह भी पढ़ें:Weather Alert: रात भर बरसा पानी, जमकर पड़े ओले, आज भी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

10 दिन में काम पूरा करने को कहा

वहां की खराब हालत को देखकर डीएम ने संबंधित ठेकेदार और एक्सईएन को बुलाया। उन्होंने सबके सामने ठेकेदार और अधिकारी को चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में काम पूरा नहीं हुआ तो एफआईआर करा कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीएम फ्लाईओवर का कार्य देखने पहुंच गए। वहां पर अधूरे कार्य को देखकर भी डीएम नाराज हो गए। वहां डीएम ने फ्लाईओवर के डिवाइडर पर खड़े होकर अधिकारियों को निर्देश दिए।