
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में 6 दिसंबर (December) को देखते हुए गुरुवार को डीएम (DM) और एसएसपी (SSP) के साथ पुलिस (Police) बल ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस और प्रश्सानिक अधिकारियों ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजारों से लेकर मेन बाजार में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के बाद डीएम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की। वहीं, ऐहतियातन बुलंदशहर में भी कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रखने का आदेश दिए गए हैं।
शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
डीएम रविंद्र कुमार (IAS Ravindra Kumar) ने 6 दिसंबर के मद्देनजर जनपद के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया है। वहीं, गुरुवार को ज़िला प्रशासन की तरफ से जनपद भर में पैदल मार्च निकाला गया और शांति समिति की बैठक आयोजित की। बुलंदशहर जिला मुख्यालय पर गुरुवार शाम को डीएम, एसएससी और अन्य अधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
यह नंबर किया जारी
डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर के मद्देनजर अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही में कंट्रोल रूम टोल फ्री (Toll Free) नंबर भी जारी किया गया है। कोई भी शख्स 05732-282828 नंबर पर किसी भी गड़बड़ी की सूचना दे सकता है। साथ ही डीएम ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की है। उन्हाेंने कहा कि शुक्रवार को कोई धरना-प्रदर्शन या किसी तरह की कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
Updated on:
06 Dec 2019 09:00 am
Published on:
06 Dec 2019 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
