
बुलंदशहर। दिल्ली-लखनऊ और अलीगढ़ की घटना के बाद (Bulandshahr) बुलंदशहर प्रशासन भी (Alert) अलर्ट हो गया है। इसी को देखते हुए (DM-SSP) डीएम और एसएसपी ने कलेक्ट्रेट जिले से आ रही घटनाओं को लेकर बुलंदशहर में भी हाई अलर्ट कर दिया है। इसके लिए एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर जारी कर दिया गया है। किसी भी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना होने की इस पर सूचना देने की अपील की गई है। जिस पर तत्काल रूप से कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने प्रेसवार्ता कर बताया कि जिले में धारा 144 लगी हुई है। सभी जुलूस और धरना प्रदर्शनों पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही सभी लोगों से यह अपील की जा रही है कि आप लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें। अगर आपको कोई घटना दुर्घटना होती दिखती है तो तत्काल हम लोगों को जानकारी दें। हम लोग समय से पहुंचकर उसका निस्तारण करेंगे। एसएसपी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी पुलिस लगातार फ्लैग मार्च कर रही है और चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।
जिले में फ्लैग मार्च जारी
किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना ना हो इसके लिए फ्लैग मार्च और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन ने प्रदर्शन और जुलूस पर रोक लगाई गई है। कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 05732 28 28 28 है। अगर किसी भी तरह की कोई घटना दुर्घटना की सूचना आते ही तत्काल एक्शन लिया जाएगा जाएगा। इस (Control Room) कंट्रोल रूम में एसडीएम रैंक के अधिकारियों को भी नियुक्त किए गया हैं। रोड पर (Checking Abhiyan) चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
Published on:
17 Dec 2019 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
