8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिपाही ने लिखी छुट्टी के लिए ऐसी एप्लीकेशन कि हंसते-हंसते लोट-पोट हुए सीओ, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने भगवान भाेलेनाथ के नाम पर छुट्टी के लिए लिखली अनूठी एप्लीकेशन

2 min read
Google source verification
bulandshahr

सिपाही ने लिखी छुट्टी के लिए ऐसी एप्लीकेशन कि हंसते-हंसते लोट-पोट हुए सीओ, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक कांस्टेबल ने भगवान भाेलेनाथ के नाम पर छुट्टी के लिए एक ऐसी अनूठी एप्लीकेशन लिखी है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है। सिपाही ने एप्लीकेशन में लिखा है कि भगवान भाेलेनाथ खुद चाहते हैं कि वह कावड़ लेकर आए। इसलिए उसे छह दिन का अवकाश प्रदान किया जाए। अपनी छुट्टी वाली एप्लीकेशन में सिपाही ने लिखा है कि बार-बार देवाें के देव महादेव का कमंडल आैर शिवलिंग पर नाग देवता सपने में दिखाई देते हैं आैर कावड़ लाने के लिए कह रहे हैं। इसलिए उसे कांवड़ लाने के लिए अवकाश चाहिए। सिपाही ने यह एप्लीकेशन अपने सीआे के लिए लिखी है। सीआे ने सिपाही की इस एप्लीकेशन काे मार्क भी कर दिया, लेकिन मार्क हाेने के बाद यह एप्लीकेशन साेशल मीडिया पर वायरल हाे गई है।

डाक कांवड़ ला रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, 18 कांवड़िये घायल, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार

बता दें कि यह पूरा मामला बुलंदशहर का है। बुलंदशहर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही विनाेद कुमार ने स्याना पुलिस क्षेत्राधिकारी काे छुट्टी की यह एप्लीकेशन भेजकर कांवड़ लाने के लिए छुट्टी मांगी है। साेशल मीडिया पर अब सिपाही की इस एप्लीकेशन काे जमकर लाईक आैर शेयर मिल रहे हैं। इस एप्लीकेशन पर कमेंट भी खूब आ रहे हैं। कुछ लाेग इसे छुट्टी लेने का तरीका बता रहे हैं ताे कुछ लाेग भाेलेनाथ के नाम पर शेयर करने की बात कर रहे हैं। वहीं कुछ लाेगाें के लिए यह एप्लीकेशन अब हंसी-ठिठाैली का जरिया बन गई है आैर साेशल मीडिया पर इसे शेयर कर हंसी ठिठाैली की जा रही है।

मदरसे में मासूम को दिया थर्ड डिग्री टॉर्चर, बच्चे की आपबीती का यह वीडियो देख खौल जाएगा आपका खून

कांवड़‍ियों की पहली पसंद बनी योगी टी शर्ट, दुकानदार बोले अच्छी हो रही ब‍िक्री

ये लिखा है एप्लीकेशन में

साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही छुट्टी वाली एप्लीकेशन में कांस्टेबल विनाेद कुमार ने लिखा है कि ''प्रार्थी कांस्टेबल के सपने में भगवान भाेलेनाथ के कमंडल में जल आैर भगवान भाेलेनाथ के शिवलिंग पर विराजमान नाग देवता दिखाई देते हैं। लगता है कि भगवान भाेलेनाथ हरिद्वार बुलाने आैर हरिद्वार से कांवड़ लाने का इशारा कर रहे हैं। अतः महाेदय से निवेदन है कि मुझे हरिद्वार और ऋषिकेश में भगवान भाेले के दर्शन करने आैर कांवड़ लाने के लिए पांच अगस्त से छह दिवस का अवकाश प्रदान करें।


बड़ी खबरें

View All

बुलंदशहर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग