scriptबुलंदशहर का लाल ‘कुलदीप’ गलवान में शहीद | Bulandshahr's son 'Kuldeep' martyred in Galvan | Patrika News

बुलंदशहर का लाल ‘कुलदीप’ गलवान में शहीद

locationबुलंदशहरPublished: Nov 21, 2020 11:10:47 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

कुलदीप शर्मा की पोस्टिंग कपूरथला में ही थी लेकिन तीन माह पहले उनकी बटालियन को गलवान घाटी में तैनात किया गया था।

kuldeep.jpg

कुलदीप

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
बुलंदशहर ( bulandshar ) लद्दाख की गलवान घाटी में तैनात बुलंदशहर का लाल कुलदीप शर्मा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।

यह भी पढ़ें

कोरोना संक्रमण को रोकने की कमान अब पुलिस ने संभाली, देखें वीडियो

बुलंदशहर के आहार क्षेत्र के गांव भगवंत पुर के रहने वाले कुलदीप शर्मा के परिजनों को जब यह खबर मिली तो पूरे गांव में शोक फैल गया। ग्राम भगवंतपुर के रहने वाले श्रीनिवास शर्मा और उनकी पत्नी मुन्नी देवी के पांच बेटे हैं जिनमें से 3 सेना में हैं।
यह भी पढ़ें

कारतूस के खोखे लेकर अपनी ही सरकार में धरने पर बैठे पूर्व विधायक, देखें वीडियो

शनिवार काे कपूरथला से कुलदीप का पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाया गया उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी गई। कुलदीप की पत्नी और उनके बच्चे कपूरथला में रहते थे। उनके बड़े बेटे की उम्र करीब 11 साल है और छोटी बेटी की उम्र सात साल है। कुलदीप शर्मा की पोस्टिंग कपूरथला में ही थी लेकिन तीन माह पहले उनकी बटालियन को गलवान घाटी में तैनात किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो