10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: बुलंदशहर हिंसा को लेकर हुई FIR पर मचा बवाल, जानिए क्यों

FIR

2 min read
Google source verification
police

VIDEO: बुलंदशहर हिंसा को लेकर हुई FIR पर मचा बवाल, जानिए क्यों

बुलंदशहर. स्याना कोतवाली एरिया के चिंगरावठी चौकी के पास कथित गौकशी को लेकर हुई हिंसा और इंस्पेक्टर की हत्या के मुख्य आरोपी योगेश राज की FIR को लेकर बवाल मच गया है। गौकशी के मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इंस्पेक्टर की हत्या से पहले ने यह एफआईआर दर्ज कराई थी। परिजनोंं का आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर में उनके नाबालिग बच्चों के नाम दर्ज कर लिए। घटना के बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साध ली है। अभी अधिकारी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा मामले में बड़ा खुलासा, एक और अधिकारी की जान लेना चाहती थी भीड़, ऐसे बचाई अपनी जान

सोमवार को कथित गौकशी को लेकर चिंगरावठी चौकी के पास में बवाल हुआ था। गौवंश के अवशेष मिलने के बाद मेंं आस-पास के गांव के लोग इक्टठा हो गए। कथित गौवंश मिलने की शिकायत योगेश राज ने पुलिस से की थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। योगेश राज की शिकायत पर स्याना कोतवाली पुलिस ने 7 गोकशों के खिलाफ FIR दर्ज किया था। तहरीर में योगेश राज ने बताया था कि वह वह अपने साथियों के साथ में 3 दिसबंर को 9 बजे महाव गांव के जंगलों में टहलने के लिए गया था। उसी दौरान उसने नयाबांस के आरोपी गौतस्‍कर इलियास, शराफत, सुदैफ चौधरी, परवेज, सरफुद्दीन व दो नाबालिग को गोवंशों को कत्ल करते हुए देखा था।

गोवंशों का कत्ल करते हुए देखा शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस—पास के लोगों की भीड़ इक्टठा होने लगी। तभी ये गौतस्कर मौके देखकर भाग गए। स्याना कोतवाली पुलिस ने योगेश राज की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोप है कि उसी दिन पुलिस उन्हें उठाकर कोतवाली ले गई। यह आरोप नाबालिग के पिता ने लगाया है, जबकि दूसरा नाबालिग उनका भतीजा। एक नाबालिग बच्चे के पिता का कहना है कि उनको पुलिस थाने ले गई है और परेशान कर रही है। पुलिस ने बताया कि उनके बेटे के खिलाफ गोकशी में FIR दर्ज हुई है। आरोपी बच्‍चे के पिता ने बताया कि इस मामले में दूसरा नाबालिग आरोपी उनका भतीजा है। नाबालिग के पिता ने बताया कि दोनों की उम्र 11 और 12 साल है। पुलिस इस मामले में उन्हें बेवजह परेशान कर रही है। बेकसूर होने के बाद भी उन्हें करीब 4 घंटे तक थाने में बैठाया रखा। आरोप है कि पुलिस को दोनों बच्चे नाबालिग होने का आधार कार्ड भी दिखाया गया था। इस मामले में २ एफआर्इआर हुर्इ है। एक पुलिस की तरफ से बवाल की गर्इ है, जबकि एक एफआर्इआर कथित गोवंश मिलने की करार्इ गर्इ थी।

यह है योगेश राज

योगेश राज बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी है। हिंसा भड़काने और इंस्पेक्टर की हत्या में पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 307, 302, 333, 353, 427, 436, 394 के तहत मामला दर्ज किया है। कथित गोकशी की शिकायत पर सैंकड़ों लोग रोड पर आ गए। योगेश राज ने इनका नेतृत्‍व किया और स्‍याना कोतवाली के प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने उसे समझाने की कोशिश की। बाद में किसी ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्‍या कर दी। यह एक निजी कंपनी में जॉब करता था और 2016 में बजरंग दल का जिला संयोजक बना था।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: FIR में दर्ज है भीड़ की बर्बरता की पूरी कहानी, इस तरह हुई थी इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या