9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video: दरोगा के थे कई महिलाओं से संबंध और उनसे मिलकर करता था यह गलत काम

Highlights . रेप केस में फंसाकर वसूली करने वाला दरोगा सस्पेंड. कई महिलाओं से हैं दरोगा की साठगांठ. जांच में दरोगा पाया गया दोषी    

less than 1 minute read
Google source verification
daroga.png

बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली में तैनात एक दरोगा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दरोगा पर रेप के मुकदमे में नाम निकालने के नाम पर 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में एक वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN के बीच पिंक बॉल से खेल जाएगा टेस्ट मैच, इतने हजार में तैयार हुई बॉल

हिंदू महासंघ के महानगर अध्यक्ष ठाकुर देशराज सिंह और अन्य लोगों ने 19 नवंबर को एसएसपी संतोष कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो एसएसपी को सौंपा था। इस वीडियो में दरोगा पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा था। इस मामले की जांच एसएसपी ने सीओ सदर राघवेंद्र मिश्रा को सौंपी थी। सीओ की जांच में दरोगा के खिलाफ आरोप सही मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी दरोगा के कई महिला से संबंध है। आरोप है कि दरोगा बिजेंद्र सिंह महिलाओं से साठगांठ कर रेप की झूठी तहरीर लेकर लोगों को फंसाता था। उसके बाद वसूली का खेल खेलता था। वह दबिश या फिर किसी बिचौलिये को भेजकर मामले में दवाब डलवाता था।