
कंपाउंडर ने युवती को फोन कर की गंदी बात, अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट, पुलिस ने किया लाठी चार्ज
बुलंदशहर। निजी अस्पताल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कंपाउंडर पर महिला ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कंपाउडर ने फोन कर छेड़छाड़ की, जब इस बात की शिकायत लेकर अस्पताल आए पीड़िता के भाई, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़िता के साथ कई लोगों ने अस्पताल का घेराव किया। जिसके बाद अस्पताल के बाहर जमकर बवाल हुआ। गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर के साथ भी हाथापाई की। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने डॉक्टर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया। लेकिन लोग यहीं नहीं माने उन्होंने थाने पर जाकर भी हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा।
मामला नगर के कालाआम स्तिथ निजी अस्पताल में एक युवती अपने पिता को देखने आई थी। उसी दौरान उसने अपना फोन चार्जिंग पर लगा दिया। तभी कंपाउंडर ने उसके फोन पर फोन करके उसका नंबर ले लिया और युवती को फोन कर उससे अश्लील बातें करने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब हमने उसका विरोध किया उसके भाई शिकात लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसको अस्पताल में जमकर पीटा गया। इस बात की खबर जब परिवार वालों को लगी तो परिवार वालों ने आकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर ने भी मार पीट की और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल डॉक्टर और कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करके खदेड़ा भी गया। वहीं लड़की ने बताया कि शाम जब मैं अपने पिता को अस्पताल में देखने आई तो मैंने अपना फोन चार्जिंग पर लगा लिया था। वहीं कंपाउंडर ने मेरा नंबर निकाल कर मुझसे फोन पर अश्लील बातें करने लगा जब मैंने उसका विरोध किया तो मेरे भाई और मुझको अस्पताल में जमकर पीटा गया।
फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात की जा रही है। उधर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया गया है। इस मामले को लेकर अतुल श्रीवास्तव एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा लिया और हॉस्पिटल से दो लोगों को हिरासत में लिया गया और पीड़ित का मेडिकल करा कर पुलिस कार्रवाई की बात कर रही है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
11 May 2019 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
