
यूपी के इस जिले में भ्रष्टाचार के बड़े खेल को मीडिया ने किया उजागर, देखें VIDEO
बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन बुलंदशहर में जिला स्तरीय सरकारी अस्पताल में चारदीवारी का निर्माण कार्य घटिया ईटों की क्वालिटी से किया जा रहा है। जब मौके पर ईटों की क्वॉलिटी को चेक किया तो मौके से मजदूर और कर्मचारी भाग निकले । वहीं, अब सीएमएस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
खुर्जा का जिला स्तरीय सरकारी अस्पताल में कई लाख रुपए की लागत से हॉस्पिटल की चारदिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य पहले ईंटो की चारदीवारी से होना तय किया गया था, लेकिन ठेकेदार मोटा मुनाफा कमाने के लिए के निर्माण कार्य में निम्नतम स्तर की चटका ईंटों का प्रयोग रहे हैं। इस पर जब मीडियाकर्मियों की नजर पड़ी तो वहां से कर्मचारी नदारद हो गए। मीडियाकर्मियों ने खुद भी इसका रीयल्टी चेक किया तो एक हल्की चोट में ईंट धराशाई हो गई। इसके बाद यह जानकारी अस्पताल के सीएमएस प्रीतम सिंह को दी गई तो उन्होंने भी ईंट की गुणवत्ता को चेक किया और माना कि निर्माण कार्य में निम्न स्तर की ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही। उन्होंने कहा जांच कराकर ठेकेदार का पेमेंट रोका जाएगा।
Published on:
02 Jan 2019 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबुलंदशहर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
